वन कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल बलरामपुर जिले में जारी




वन कर्मचारी संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल
बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर ब्लॉक में वन कर्मचारी संघ की चार सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल बैठे है एक फरवरी से वन करचारियो ने हड़ताल जारी कर दी है।
वही वन कर्मचारी संघ के कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष पवन रूपौलिहा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की बलरामपुर जिले में भी सैंकड़ों वन कर्मचारी एक फरवरी से हड़ताल पर हैं । बलरामपुर, वाड्रफनगर एवं राजपुर में धरने पर बैठे है .
शासन से वन कर्मचारी संघ ने चार सूत्रीय प्रमुख मांग की है।जब तक पूरा नहीं होता है. अनिश्चित हड़ताल जारी रहेगा .!