बाँकीमोंगरा पुलिस को मिली एक और सफलता,कुख्यात अपराधी धरम सिंह को साथियों सहित किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त वाहन भी किया जप्त,पढ़े पूरी जानकारी.....
नयाभारत कोरबा 09जनवरी2022 विदित हो कि बाँकीमोंगरा पुलिस के द्वारा 01जनवरी2022 को बाँकी क्षेत्र के बंद पड़े खदान में चोरी करने घुसे चोरों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया था,जिसमें एक आरोपी सोहन लाल मसीह को पकड़ा गया, साथ ही एक मालवाहक चारपहिया वाहन टाटा योद्धा कं.CG 10AH 8170 भी पुलिस के गिरफ्त में आया,जिसमें से करीब 4-5 टन चोरी का स्क्रैप लोहा जप्त हुआ था जिसकी कीमत लगभग 1,20,000/- की है ,चोरी में शामिल फरार अपराधियों को आज 09जनवरी2022 को पकड़ा गया जिसमें 01.धरम सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पंखा दफाई,02.श्याम सुंदर यादव पिता बीर सिंह यादव उम्र 37 वर्ष निवासी बाँकी,03. घासिया सिंह पिता बीर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पंखदाफाई,04.संतोष यादव पिता फिरतू लाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सुराकछार शमिल है, एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति Ecco CG12 BB 5648 को जप्त कर अपराध क्र.1/22 धारा 454,380,34 भादवि के तहत माननीय न्यायालय में आरोपी को पेश किया जाएगा।

साथ ही आप को बताते चले कि जब से बाँकी थाना का प्रभार निरीक्षक राजेश जांगड़े के हाथों में आया है,तब से लगातार अवैध कारोबारियों के ऊपर एक के बाद कार्यवाही जारी है, जिसके कारण अपराधियों में हड़कम मचा हुआ है।
यहाँ बताना लाजमी होगा कि जिस मारुती ecco चार पहिया कार को अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिये उपयोग में लाया था वह कार इन कुख्यातों के द्वारा किराये में लिया गया था।
इस कार्यवाही में बाँकीमोगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े,सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह,आरक्षक मदन जयसवाल, आरक्षक राम गोपाल साहू, आरक्षक भोला सिंह यादव,आरक्षक जागीर तंवर की अहम भूमिका रही।
