छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नगरी ने सीएम के नाम एस डी एम को सौपा ज्ञापन...केंद्र के समान 31 फीसदी डीए तथा एच आर ए में वृद्धि की मांग...




छत्तीसगढ़ धमतरी....छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक इकाई नगरी ने प्रांतीय आह्वान पर 12 जनवरी को लंबित 14 %मंहगाई भत्ता एवम गृह भाड़ा भत्ता में वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी श्री चंद्रकांत कौशिक को सौपा है। छःग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा राज्य के अधिकारी कर्मचारियों को 14 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 31 % डी ए दे रहा है।अतः केंद्र के समान मंहगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक दो वर्ष का लंबित 14 %मंहगाई भत्ता एवम सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग की जा रही है।फेडरेशन ने कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोक कल्याण एवम कर्मचारी हित मे आंदोलन के स्वरूप में बदलाव करते हुए आज के मौलिक अधिकार रैली के स्थान पर सिर्फ पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत मांग पत्र का ज्ञापन सौपा गया है तथा मांगे पूरी नही होने पर कर्मचारी अपने मौलिक अधिकार के हनन के विरोध में आगामी 28 एवम 29 जनवरी को अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।इस मौके पर ज्ञापन सौपने वालो में फेडरेशन संयोजक डोमार सिंह ध्रुव,उपाध्यक्ष रमेश भरेवा,महासचिव किशोर कश्यप,कोषाध्यक्ष महेंद्र बोर्झा,प्रवक्ता के पी साहू एम एल पटेल,शेष सोम,एम एस जयसिंधु शामिल थे।