ब्लॉक के बिलौरी 1 में मुक्ति मोर्चा एवं जोगी कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद ने लगाया जनचौपाल......




ब्लॉक के बिलौरी 1 में मुक्ति मोर्चा एवं जोगी कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद ने लगाया जनचौपाल
बस्तर बेटा ने कहा -विधायक क्षेत्र में ग्रामीण वासियों के समस्याओं से अनजान हैं इसीलिए जनता अपने अधिकार से वंचित
जगदलपुर । ग्रामीण ब्लॉक के बिलौरी 1में मुक्ति मोर्चा एवं जोगी कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद ने जन चौपाल लगाया । मुक्ति मोर्चा के प्रमुख योजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बस्तर बेटा नोनी चांद के नेतृत्व में लगे जन चौपाल में ग्रामवासी शामिल हुए और उन्होंने खुलकर अपनी समस्याओं को नवनीत के सामने रखी नवनीत ने भी उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि हम सब को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की जरूरत है अगर मिलकर लड़ाई लड़ी जाए तो कभी भी व्यर्थ नहीं जाती मैं आप लोगों के साथ हूं । मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के पदाधिकारी पीतम नाग मान सिंह ठाकुर मरकाम ने उक्त जानकारी दी है।
जारी विज्ञप्ति में उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जन चौपाल में शहर से लगी ग्राम पंचायत में भी आज असुविधासुविधा दिखी एवं बुनियादी समस्याएं भी। सामने आए जन चौपाल में श्री नवनीत ने कहा है कि क्षेत्र के विधायक जनसमस्याओं से जमीनी तौर पर अनजान हैं यही कारण है कि ग्रामवासी आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी की उदासीन रवैया से बस्तर समुचित विकास नहीं हो रहा। जन चौपाल में नवनीत को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और उन्होंने उत्साह के साथ उनकी बातों को सुना भी ।
इस दौरान. बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जय के पदाधिकारियों के रूप में नांगुर मंडल अध्यक्ष पीतम नाग सोशल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम ,मान सिंह ठाकुर आदि कार्यकर्ता एवं पद अधिकारी उपस्थित थे।