हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी जगदलपुर......

हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी जगदलपुर......
हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी जगदलपुर......

हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी जगदलपुर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामाग्री के विक्रय हेतु मंच प्रदान किये जाने के उद्देश्य से समय - समय ऐ विभिन्न प्रदर्शनियों के आयोजन किया जाता है। इसी तारम्य मे बोर्ड द्वारा हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी जगदलपुर का आयोजन मैथोडिस्ट एपिस्कोपल  कटेंशन  मैदान, लाल चर्च के सामने कलेक्टर कार्यालय के पास जगदलपुर मे दिनांक 15/04/2023 से 24/04/2023 तक किया जा रहा है। जिससे हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं माटीशिल्पियों द्वारा प्रदर्शनी me अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी।

प्रदर्शनी मे 80 स्टॉलों मे हस्तशिल्पकार, माटीशिल्पकार एवं बुनकरों द्वारा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी सह विक्रय किया जावेगा। प्रदर्शनी मे छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ढोकरा  शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प, शिसल शिल्प, कालीन, छिंद कांसा एवं कौड़ी शिल्प के साथ- साथ कोसा साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियों विक्रय हेतु उपलब्ध है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 15/04/2023  को संध्या 06:30 बजे  दीपक बैज  सांसद बस्तर के मुख्य आतिथ्य, चंदन कश्यप अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्षता तथा राजीव शर्मा उपाध्यक्ष इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण,ई वी प्रा सदस्य मलकीत सिंह गैदू एवं  कविता साहू सभापति नगर निगम के विशिष्ट आतिथ्य एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुआ ।