सरस्वती सायकल वितरण करने पहुची विधायक स्कूल की दुर्दशा को देखकर कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र....




धमतरी/नगरी..सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना निशुल्क सरस्वती सायकल प्रदाय के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया ....
कार्यक्रम दौरान विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपनी उद्बबोधन में छात्र छात्राओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर आगे बढ़ने की बात कही साथ ही शिक्षकों को छात्र छात्राओं के अध्यापन पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही वहीं छात्राओं से सीधा डाँ.ध्रुव ने वार्तालाप भी किया।छात्राओ ने विधायक से खुलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराए बारी बारी से छात्रओं ने बताये शाम 4 बजे के बाद स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का आना जाना परिसर में होता रहता है,स्कूल में चौकीदार की कमी,बारिश में मैदान में पानी निकासी नही होता है जिससे मैदान दलदल हो जाता है,परिसर की बिजली कनेक्शन में त्रुटि है,लेब की कमी,भौतिकी एवं रसायन, बॉयोलॉजी, होम साइंस में विशेषज्ञ शिक्षक नही है,गेट के बाहर दोनों साइड ब्रेकर की आवश्यकता,होम साइंस का प्रेक्टिकल समांन कि कमी,ट्रायबल विभाग के छात्रावास में लेब संचालित किया जा रहा है यहां पर खिड़की दरवाजा टूटा हुआ है,बाथरूम में मरम्मत की आवश्यकता,रीटेल एवं ब्यूटी वेलनेस लेब की आवश्यकता,स्कूल के बाउंड्री वाल को ऊपर उठाने की आवश्यकता एवम सी सी टी वी की आवश्यकता है जिसको त्वरित कार्यवाही करते हुए विधायक ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल पत्र लिखे एवं कार्यवाही की दी आदेश....उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला मरकाम,पार्षद निर्मलकर,माखन भरेवा के साथ शाला के शिक्षकगण उपस्थित रहे।