माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में हर्षोंल्लास से मनाया संस्कृत दिवस

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में हर्षोंल्लास से मनाया संस्कृत दिवस

भीलवाड़ा। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स), आज़ाद नगर शाखा के तत्वावधान में संस्कृत दिवस हर्षोंल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चैयरमेन ओम नराणीवाल ने की व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्था के सेक्रेटरी राजेंद्र कचौलिया थे। संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा छः से आठ तक के विद्यार्थियों हेतु ओनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा छः हेतु श्लोक उच्चारण, कक्षा सात हेतु संस्कृत गायन  एवम् कक्षा आठ हेतु संस्कृत वार्तालाप प्रतियोगिता सर पंकज जी दाधीच के निरीक्षण में की गाई, जिसके अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के सेक्रेटरी व कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कचौलिया ने अपने अभिभाषण में संदेश दिया कि संस्कृत दिवस के महत्व को जानना अति आवश्यक है। यह भारतीय संस्कृति का आधार है। ओनलाइन प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष  ओम नराणीवाल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि नयी पीढ़ी संस्कृत दिवस को महोत्त्सव के रूप में मना रही है। यह भी प्रसन्नता का विषय है कि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सदैव भारतीय संस्कृति को शिरोधार्य रखने की शृंखलाओं  में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम में वाइस चेयरमेन कृष्ण गोपाल जाखेटिया व सत्यनारायण मूंदड़ा, जोईंट सेक्रेटरी प्रह्लाद राय हिंगड और कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, एवम् विद्यालय के डाइरेक्टर दिलीप तोषनिवाल, केदारमल जागेटिया, सुरेशचंद्र काबरा, ओम प्रकाश  मालू, दिनेश शारदा, चंद्रप्रकाश काल्या,   व महेश सेवा समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य  व  गणमान्य हस्तियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पा सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कृत दिवस बधाई प्रेषित की। विद्यालय की कोर्डीनेटर रुचि रस्तोगी ने  आभार व्यक्त किया।