21 अगस्त को जनमुद्दों को लेकर विधायक निवास घेराव को लेकर बैठक संपन्न...

21 अगस्त को जनमुद्दों को लेकर विधायक निवास घेराव को लेकर बैठक संपन्न...
21 अगस्त को जनमुद्दों को लेकर विधायक निवास घेराव को लेकर बैठक संपन्न...

21 अगस्त को जनमुद्दों को लेकर विधायक निवास घेराव को लेकर बैठक संपन्न


मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस में किया आव्हान- सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ आम नागरिक हमारा हौसला बढ़ाने अपनी उपस्थिति दें 

 जगदलपुर : 21अगस्त को अपरान्ह 11 बजे   बस्तर के बेटे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद एवं  मोर्चा व पार्टी के पदाधिकारियों एवं वार्डवासियों के नेतृत्व  में  सत्तासीन कांग्रेस के झूठे वादे  को याद दिलाने और क्षेत्र की समस्यायों के समाधान की मांग और उदासीन कार्य शैली के विरुद्ध में जगदलपुर विधानसभा के विधायक कार्यालय के घेराव किया जायेगा।

 उक्त घोषित घेराव को लेकर 19 अगस्त को  जनता दरबार में समीक्षा बैठक   संपन्न हुआ। मोर्चा एवं पार्टी के प्रमुख नेता श्री नवनीत चांद के  नेतृत्व में  आयोजित इस बैठक में शहर /ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में घेराव को लेकर विभिन्न पहलुओ पर विचार किया गया एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

जारी विज्ञप्ति में  बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा  एवं जनता कांग्रेस जे ने सँयुक्त रूप से घेराव को लेकर आह्वान किया है कि आम जनता से जुड़े समस्याओं को लेकर जागरूकता पूर्ण सवाल  जरूरी है बुनियादी समस्याओं के साथ पेंशन,आवास,पट्टा रोजगार को लेकर हमारे द्वारा  21 अगस्त को विधायक निवास का घेराव किया जाएगा जिसमे मोर्चा एवं पार्टी के साथ आप जनता भी 11 बजे चांदनी चौक मंडी प्रांगण में अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति देकर हमारा उत्साह बढ़ाए एवं सवालों को मुखरता प्रदान करें ताकि  आप सभी से जुड़े उक्त जनमुद्दों का समाधान हो सके। 

बैठक में संतोष सिंह,माही सोनी,संगीता सरकार, धनसिंग बघेल,सोनाधार बघेल,रोड्रिक सोमा,मेहताब सिंह,श्रद्धा ,डेनिश राज,ओम मरकाम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।