जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के दिशा निर्देश पर ग्राम जमगला के लोगो को दिया गया वाद्य यंत्र।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के दिशा निर्देश पर ग्राम जमगला के लोगो को दिया गया वाद्य यंत्र।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के दिशा निर्देश पर ग्राम जमगला के लोगो को दिया गया वाद्य यंत्र।

 

लखनपुर सितेश सिरदार: आज 20 अगस्त दिन शनिवार को ग्राम पंचायत जमगला में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के दिशा निर्देश पर गणेश चतुर्थी समिति ,कृष्ण जन्माष्टमी समिति,सरस्वती पूजा समिति,सभी समितियों को सार्वजनिक संस्कृति मनाने के लिए वाद्य यंत्र दिया गया जिसमे युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेंद्र पैकरा के द्वारा अलग से आर्थिक सहयोग 5000और महा सचिव गुंजन सारथी के द्वारा 3000 रुपए का सामान।और वाद्य यंत्र सहयोग देकर सभी पूजा समितियों को सौंपा,जिसमे युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेन्द्र पैकरा,महासचिव गुंजन सारथी,अचंभित राम, बादल पैकरा,तिवारी पैकरा,बिजु राम ,चौधरी,अशोक सोनवानी,अमरजीत ,पंकज राम,भारत सोनवानी, विफन दास,ts सोनवानी,संजय सिंह,योगेश्वर राम,दीपक वैष्णव,सतेंद्र राम,विश्वास सोनवानी,रविकांत सोनवानी,सूर्यकांत,कांग्रेस राम, दूहन, लव कुमार,अरुण राम,भूषण,अंशु साहिल ,जयकिशन अभिषेक,अंबिका,,झुमरी,बिला एवम समस्त ग्रामवासी,