शिव आराधना जैसा ही पुण्य फल देता है शिव भक्तों का सेवा- असोक तिवारी




वन मण्डलाधिकारी विवेका नन्द झा ने वाड्रफनगर के महाकालेश्वर मन्दिर में जिले के सुख समृद्धि के लिए कामना कर पूजा अर्चना किए।
महाशिवरात्रि पर वन परिषर वाड्रफनगर महाकालेश्वर मंदिर समितियो के द्वारा किया गया रुद्राभिषेक एवं शिव आराधना व भंडारा का आयोजन
बलरामपुर - महाशिवरात्रि के अवसर पर वाड्रफनगर वन परिषर के भोले बाबा का मन्दिर महाकालेवश्वर दरबार के समितियो की ओर से आज मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों को फल वितरण किया गया एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर वाड्रफनगर वन परिक्षेत्राधिकारी असोक तिवारी जी ने कहा कि शिव दरबार में लगे सभी शिव भक्त ने बड़ी पुण्य का काम किया है। इस लिए शिव जी के साथ - साथ शिव भक्तो का भी सेवा करना पूण्य का काम है ।
महाकालेश्वर मन्दिर समिति सदस्यों की ओर से आज किये गए कई कार्यक्रम । वाड्रफनगर महाकालेश्वर मन्दिर के पूज्य महाराज मोहन चौबे जी ने कहा की भगवान शिव को अपने भक्त बहुत प्रिय होते हैं। यही कारण है कि शिव आराधना से जितना लाभ मिलता है उतना ही लाभ शिव भक्तों की सेवा से भी मिलता है। शिव भक्त अवधेश दुबे जी ने कहा कि आज मन्दिर समिति के लोगो ने भगवान शिव से सभी देश वासियो के कल्याण की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति और शिव भक्तों की सेवा से बड़ा सुख मिलता है। डॉ डी. के . पाण्डेय ने कहा कि समिति द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर बलरामपुर जिले के वन मण्डलाधिकारी विवेकानंद झा जी के साथ उप वन मण्डला अधिकारी अनिल पैकरा जी , असोक तिवारी जी , रविशंकर श्रीवास्तव जी , एवं वन परिक्षेत्राधिकारी रामशारण राम जी सामिल होकर बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किए ।
मन्दिर परिषर में सहयोग देने वाले समिति में से डिप्टी रेंजर विजय सिंह जी ,लक्ष्मी शंकर सुक्ला , धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी , मथुरा दुबे , संजय श्रीवास्तव , महेंद्र गुप्ता , राजेश मिश्रा , मनीष दुबे , मनीष तिवारी , डॉ धनंजय , पवन गुप्ता , अरविन्द सोनी , ओमप्रकास गुप्ता , अर्जुन सिंह , आशीष तिवारी , जलज पटेल , रामकुमार कुशवाहा , चन्द्रशेखर यादव , सुरेश यादव , घनश्याम शर्मा , निशा श्रीवास्तव , जमुना सिंह , पवन कासी , राजकुमार ठाकुर , शैलेश सिंह , जेठू राम , बिनोद यादव , रौनक कुशवाहा सहित सभी वन परिषर के सभी कर्मचारी सामिल होकर विशाल भंडारा में सहयोग प्रदान किए ।