VDIEO बेमेतरा जिले साजा क्षेत्र केवतरा अंत्येष्टि में आये दामाद का बड़ा मधुमक्खी (भंवर) काटने से हुई मृत्यु




मामला साजा थाना क्षेत्र केवतरा का
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक के ग्राम केवतरा में अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे व्यक्ति की मधुमक्खी काटने से हुई मौत, 52 वर्षीय कीर्तिमान ठाकुर निवासी शंकरनगर दुर्ग की मौके पर ही मौत,उक्त युवक आज जी अपने ससुराल केवतरा अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने आया था आज सुबह तड़के ही 92 वर्षीय श्री अर्जुन सिंह ठाकुर की निज निवास में मृत्यु हुई थी गांव
के शमशान घाट तालाब में ही है जहाँ पीपल के पेड़ में काफी अर्से से बड़ा भंवर का छाता बनाये हुए है केवतरा में कई बार ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन इस बार का घटना कुछ ज्यादा ही भयावह रहा