सीआरपीएफ 228वीं वाहिनी के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाया वनमहोत्सव..600 अलग - अलग किस्म के पेड - पैधे लगाया गया...

सीआरपीएफ 228वीं वाहिनी के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाया  वनमहोत्सव..600 अलग - अलग किस्म के पेड - पैधे लगाया गया...
सीआरपीएफ 228वीं वाहिनी के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाया वनमहोत्सव..600 अलग - अलग किस्म के पेड - पैधे लगाया गया...

सुकमा:- जिले में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारी वा जवान आए दिन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।ताकि अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ आपसी तालमेल और विश्वाश बने।लोगो की जरूरत के समान वितरण करने के साथ साथ क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सीआरपीएफ 228वीं वाहिनी द्वारा

 आज वनमहोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सुकमा जिला के एर्राबोर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सी / 228 वी . वाहिनी द्वारा कमाण्डेन्ट –असित कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में सहा.कमा. के. पापा राव के देख - रेख में समवाय परिसर में वनमहोत्सव कार्यक्रम के तहत आज 600 अलग - अलग किस्म के पेड - पैधे लगाया गया है। 

इस सन्दर्भ में सहा.कमा.के. पापा राव ने ग्रामीणबात करते हुये कहा पेड मानव जीवन का एक आवश्यक एवं जरूरी हिस्सा बताया जो जीवित रहने हेतु अति आवश्यक है । इस मौके में थाना प्रभारी राकेश यादव , गाँव के सरपंच व अन्य नागरिक उपस्थित थे तथा सी / 228 वी वाहिनी के जवान इस कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया ।