CG:बेमेतरा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पंजाब की कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया...पुराना बस स्टैंड बेमेतरा में




जिला.ब्युरो:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष परमेशवर वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा द्वारा किया गया अमानवीय दुर्व्यवहार के खिलाफ पंजाब की कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया पुतला दहन में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा, विकस दीवान मोंटी साहू , दीपेश साहू , निशा चौबे, विवेक दीवान , विजय सिन्हा,सजनी यादव ,मधु रॉय , योगेश वर्मा , अनिमेष दीवान , युगल देवांगन , धर्मेंद्र साहू , तुषार साहू , गोपी देवांगन , साहित्य ठाकुर , संदीप यादव ,ओमकार साहू ,विकास तम्बोली,कुलेश्वर डहरे,वासु साहू,दीनानाथ साहू एवम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे