छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ, आज मड़वा पावर प्लांट में अराजक और विध्न संतोषी तत्वों द्वारा की गई प्राणघातक हिंसा और आगजनी की तीखी भर्त्सना करता है.......

छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ, आज मड़वा पावर प्लांट में अराजक और विध्न संतोषी तत्वों द्वारा की गई प्राणघातक हिंसा और आगजनी की तीखी भर्त्सना करता है.......

छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ, आज मड़वा पावर प्लांट में अराजक और विध्न संतोषी तत्वों द्वारा की गई प्राणघातक हिंसा और आगजनी की तीखी भर्त्सना करता है।

आज जब उत्पादन कम्पनी के एम डी, जिलाध्यक्ष पुलिस कप्तान स्वयं चर्चा के लिए पहुँचे हुए थे और आंदोलनकारियों की मांग पर ही उनकी अध्यक्ष विद्युत कंपनियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कराई जा रही थी  उस दौरान ही अराजक तत्वों ने भयंकर हमला कर दिया, आगजनी की और सुरक्षा कर्मियों व पुलिस कर्मियों पर प्राणघातक हमला किया जिसमे लगभग दो दर्जन कर्मी घायल हो गए और कुछ वाहन खाक हो गए। आज अगर प्रशासन ने सब्र, साहस और समझदारी से काम न लिया होता तो न केवल प्लांट में कई कर्मचारियों / अधिकारियों के प्राण संकट में होते बल्कि राज्य की विद्युत व्यवस्था में गंभीर संकट पैदा हो सकता था। इसके लिए अभियंता संघ स्थानीय प्रशासन का हृदय से आभारी है। प्रशासन साधुवाद का पात्र है। 

संघ उन सभी कर्मियों के प्रति आभार और संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने इस भयंकर वारदात के वक्त घायल होने बाद भी खतरा उठा कर विद्युत व्यवस्था और सभी कार्मिकों की रक्षा की। विदित हो कि गत दो दिनों से इन अराजक तत्वों द्वारा प्लांट को घेर लिया गया था और परसों रात ड्यूटी पर गए अभियंता और कर्मचारी प्लांट में भूखे प्यासे कैद हो कर रह गये थे, बार बार अधिकारियों के निवेदन के बाद भी शुगर और बी पी के मरीज कर्मियों तक को बाहर नही आने दिया जा रहा था पर फिर भी प्लांट में फंसे कार्मिकों और अभियंताओं ने राज्य हित में नव वर्ष पर संयंत्र संचालन में बाधा नही आने दी। 

संघ राज्य शासन से मांग करता है कि वारदात के लिए जिम्मेदार तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही की जावे जिससे भविष्य में कोई  ऐसी अराजक व ख़ौफ़नाक वारदात करने का प्रयास न कर सके।