बेमेतरा कलेक्टर ग्राम खेड़ा पहुंच कर दीवार ढहने से मृतक के परिवार को 4 लाख रु, की सहायता राशि प्रदाय किये

बेमेतरा  कलेक्टर ग्राम खेड़ा पहुंच कर दीवार ढहने से मृतक के परिवार को 4 लाख रु, की सहायता राशि प्रदाय किये

संजू जैन बेमेतरा

बेमेतरा : नवागढ़ ब्लाक के.ग्राम खेड़ा में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला और एक युवती का दबने से मौत हो गया था 

प्राकृतिक आपदा से पीड़ित नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम खेड़ा निवासी  ईश्वरी यादव के परिजनों को 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपन ने ग्राम खेड़ा पहुचकर आरबीसी 6-4 में निहित प्रावधानो के तहत सहायता राशि का चेक ईश्वरी के पिता श्री तीरथि यादव को सौंपा।  बीती 15 सितम्बर की रात दीवार ढहने से एक वृध्द महिला एवम उनकी नातिन ईश्वरी यादव  की आकस्मिक मौत हो गई। जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए यह मदद पहुंचाई गई।