पूर्व विधायक की उदासीनता के साथ वर्तमान विधायक की  अदूरदर्शिता व लापरवाही के चलते विकास की धारा से बस्तर छूट गया है - नवनीत 

पूर्व विधायक की उदासीनता के साथ वर्तमान विधायक की  अदूरदर्शिता व लापरवाही के चलते विकास की धारा से बस्तर छूट गया है - नवनीत 
पूर्व विधायक की उदासीनता के साथ वर्तमान विधायक की  अदूरदर्शिता व लापरवाही के चलते विकास की धारा से बस्तर छूट गया है - नवनीत 

पूर्व विधायक की उदासीनता के साथ वर्तमान विधायक की  अदूरदर्शिता व लापरवाही के चलते विकास की धारा से बस्तर छूट गया है - नवनीत 

बस्तर बेटा ने बस्तर में राजनीति की बदली बयार  अब भरी हुंकार उठाया सवाल

कहा-श्रेष्ठ बस्तर के लिए श्रेष्ठ जगदलपुर के लिए व्यवस्था नहीं नेता  भी बदलना होगा  मात्र पार्टी की तीमारदारी करने वाले नेताओं से कुछ नहीं होने वाला 

जगदलपुर : बस्तर में विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ जनता समस्याओं को समझने में  नाकाम भाजपा के पूर्व विधायक की उदासीनता के साथ वर्तमान विधायक की  अदूरदर्शिता व लापरवाही के चलते विकास की धारा से बस्तर छूट गया है जनता के सर्वांगीण विकास के लिए हम सबको मिलकर उठकर खड़ा होना पड़ेगा अपना बयान जारी करते हुए मुक्ति मोर्चा संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं बस्तर के लोकप्रिय  जनयुवा नेता नवनीत चांद ने  उक्त बयान जारी करते हुए कहा सत्ता से बदलाव हो सकता है परंतु जो विधायक जनप्रतिनिधि चिट्ठी लिखने और पार्टी की जय जय कर की बजाय कुछ नहीं कर सकते उनसे कुछ उम्मीद कैसे किया जाए ?

 बस्तर के गांव-गांव शहर शहर बिना किसी बात की परवाह किए आम जनता तक पहुंच रहे नवनीत ने गंगानगर एवं गांधीनगर वार्ड में चौपाल के दौरान यह बातें कहिए उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ बस्तर के लिए  जगदलपुर के लिए व्यवस्था नहीं नेता  भी बदलना होगा  मात्र पार्टी की तीमारदारी,महिमा करने वाले नेताओं से कुछ नहीं होने वाला है उन्होंने कहा कि वार्ड में व्याप्त समस्या को लेकर कभी भी किसी जनप्रतिनिधि ने विधायक ने जन जागरूकता नहीं दिखाई और अब गली-गली घूम रहे हैं परंतु जनता जाग गई है बिना जनता के जागरण विकास संभव नहीं है ।इस अवसर पर  संतोष सिंह, धनसिंग बघेल,सोनाधार बघेल,ओम मरकाम आदि उपस्थित थे।