नशीली सीरप के विक्रय पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी............................. क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप 70 नग अनुमानित कीमत लगभग 11300/- रूपये.....................

नशीली सीरप के विक्रय पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी............................. क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप 70 नग अनुमानित कीमत लगभग 11300/- रूपये.....................
नशीली सीरप के विक्रय पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी............................. क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप 70 नग अनुमानित कीमत लगभग 11300/- रूपये.....................

नशीली सीरप के विक्रय पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी 

महेन्द्रकर्मा वार्ड क्षेत्र में की गई कार्यवाही 

आरोपी नयामुण्डा क्षेत्र का निवासी 

एन°डी°पी°एस° एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 

जप्त संपत्ति का विवरण :-

1. क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप 70 नग अनुमानित कीमत लगभग 11300/-रूपये

2. एक मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 17 KJ 9928 मय चाभी के कीमती लगभग 20,000/- रूपये

3. एक नग मोबाईल कीमती लगभग 7,000/- रूपये

4. नगदी रकम 950/- रूपये

आरोपी :- टोमन सिंह ठाकुर पिता श्री शत्रूघन सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर (छ0ग0)

 

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नशीली गोलियों और दवाईयों के बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ कि महेन्द्र कर्मा वार्ड शासकीय हाईस्कूल केवरामुंडा के पास में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली सीरप को विक्रय करने की नीयत से रखा है |

सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट उपुअ-परि. आशीष नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु महेन्द्र कर्मा वार्ड की ओर रवाना किया गया।

उक्त टीम के द्वारा महेन्द्र कर्मा वार्ड क्षेत्र में शासकीय हाईस्कूल केवरामुंडा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम टोमन सिंह ठाकुर पिता शत्रूघन सिंह ठाकुर निवासी कपूर बेकरी के पीछे नयामुण्डा जगदलपुर का होना बताया जिसके कब्जे में रखे काले रंग की पाॅलीथीन की विधिवत तलाशी लेने पर क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप कुल 70 नग नशीली प्रतिबंधित सीरप कीमती लगभग 11300/- रूपये मिला |

उक्त प्रतिबंधित सीरप को रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में टोमन सिंह ठाकुर का कृत्य एन°डी°पी°एस° एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 21 (बी) एन°डी°पी°एस° एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

आरोपी टोमन सिंह ठाकुर के कब्जे से  (1) एक काले रंग के पाॅलिथीन के अंदर रखा अवैध नशीली सिरप प्रत्येक 100 एमएल वाली कुल 70 नग कीमती लगभग 11300 रूपये (2)  प्रतिबंधित सीरप विक्रय से अर्जित नगदी रकम 950/- रूपयेे (3) एक काले रंग का मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG 17 KJ 9928 मय चाभी के कीमती लगभग 20,000/- रूपये (4) एक मोबाईल जिसमें मो.नं. 7999649221 एवं  मो.नं. 9977950850 का सीम लगा हुआ है, कीमती लगभग 7,000/- रूपये जप्त किया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत 39290/- रूपये आंकी गई है। मामले में टोमन सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया गया है । 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

उपुअ(परि.) - आशीष नेताम,

उप निरी0- प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार

सउनि - सुजाता डोरा, वंदना सिंह

प्र0आर0 - राजेश सिंह, पवन श्रीवास्तव,  

आर0 -   भूपेन्द्र नेताम, भैरव सिन्हा, प्रेम बघेल, भगवती भतरा