CG:कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के साजा SDM कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे अधिवक्ता..बीते सात माह से चली आ रही इस समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने पहले अपनी टेबल छोड़कर फुटपाथ में जमीन पर विरोध स्वरूप काम किया, फिर धरना शुरू कर दिया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान की बिजली आपूर्ति काटी जाने से नाराज वकील शनिवार को काम बंद कर अनु विभागीय कार्यालय साजा कैंपस में धरने पर बैठ गए। इससे दूर-दराज से आए किसानों, पक्षकारों को काम के लिए भटकना पड़ा। न वे अर्जी दे पाए न ही कोई काम हुआ। इस पर पक्षकारों ने भी आक्रोश जताया। समस्या नहीं सुलझने पर वकीलों ने मंगलवार से नियमित धरना देने का फैसला लिया है।
बीते सात माह से चली आ रही इस समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने पहले अपनी टेबल छोड़कर फुटपाथ में जमीन पर विरोध स्वरूप काम किया, फिर धरना शुरू कर दिया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने बताया कि जब लोक निर्माण विभाग के द्वारा अधिवक्ताओं के बैठने के लिए स्थायी रूप से बरामदे के बाहर टिन शेड की व्यवस्था की गई है। तहसील कार्यालय साजा परिसर स्थित यह जमीन शासकीय है। यहां व्यक्तिगत तौर पर वकील मीटर कैसे लगा सकते हैं। शासकीय स्थान पर निजी व्यक्ति को आनापत्ति किस नियम के आधार दी जाएगी। अगर दी जाती है तो वकील मीटर लगाने को तैयार हैं।
विद्युत आपूर्ति बंद कर भीषण गर्मी में अवस्था फैलाना उचित नहीं है। हम विवाद नहीं चाहते, समस्या का स्थायी हल करने का शासन से अनुरोध करते हैं। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री रविंद्र चौबे को भी लिखित में सूचना भेजी गई है। समस्या का हल नहीं होने पर अधिवक्ता अपने अधिकार के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। मंगलवार से स्थायी रूप से धरना दिया जा सकता है
30 वर्षों की व्यवस्था बिगाड़ी जा रही
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने गंभीर समस्या का तत्काल निराकरण की मांग की। अधिवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि 30 वर्षों से चली आ रही व्यवस्था बिगाड़ी जा रही है। अधिवक्ता न्यायालय का अभिन्न अंग हैं, उनके हितों का ध्यान रखना शासन का भी कार्य है। अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा ने वकीलों के हित में कारगर कदम उठाने की बात कही है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार जोशी, केके वैष्णव, गोकुल राजपूत, अवधेश शर्मा, अजय देवगन, दिनेश साहू व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।