CG:भेडनी में शहीद पोषण साहू की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक छाबड़ा

CG:भेडनी में शहीद पोषण साहू की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक छाबड़ा
CG:भेडनी में शहीद पोषण साहू की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भेडनी में आयोजित प्रतिमा अनावरण व लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल 

सर्वप्रथम शहीद पोषण साहू जी की प्रतिमा का पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर अनावरण किए.साथ ही शहीद पोषण साहू जी के माता पिता का श्रीफल साल से सम्मान किया गया,इस अवसवर पर विधायक  आशीष छाबड़ा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर है और हमें शहीदों का पूरा मान सम्मान देना चाहिए,भारतीय थल सेना 511 ए. डी. रेजिमेंट में तैनात पोषण साहू महान देशभक्त थे ऐसे महान देशभक्त पर हमें न केवल गर्व है,बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए देश की सुरक्षा में लगे हर सैनिक हमारे जीवन, परिवार, सामाजिक व्यवस्था,समाज में अपनापन बना रहे और इसे संभालने का सपना देखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं

इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,श्रीमती हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, बल्लू सिंह राजपूत,श्रीमती जिज्ञासा विनोद दुबे सरपंच,प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच, सहदेव साहू, दिहरण साहू, हितेंद्र साहू,राजा साहू, यशवंत साहू,कमल वर्मा, लीलाराम साहू, गौरिशंकर शर्मा, राजेश चंदेल,नोहर देवांगन,युवराज दुबे, फत्ते पटेल,छगन साहू, गोरेलाल साहू,गजेन्द्र वर्मा,खूबी साहू,मिथलेश पटेल,सुदर्शन साहू, श्रीमती आरती पटेल,श्रीमती रूबी सलूजा, रामसिंग वर्मा,प्रभूराम साहू,देवा गर्ग,राजू साहू, रामाधार देवांगन,भागवत दास, कुलेश्वर साहू,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित