छात्रासंघ सचिव शक्तावत उदयपुर महानगर विद्यार्थी विस्तारिका मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी

छात्रासंघ सचिव शक्तावत  उदयपुर महानगर विद्यार्थी विस्तारिका मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी

भीलवाड़ा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भीलवाड़ा महानगर द्वारा महानगर मंत्री रोहित सिंह राणावत के नेतृत्व में  छात्रासंघ सचिव गटटू कंवर शक्तावत को उदयपुर महानगर विद्यार्थी विस्तारिका बनने पर पूरे महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं दुपट्टे पहना कर श्रीफल देकर पूर्णकालिक जीवन की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दोरान महानगर सह मंत्री रिया जीनगर, छात्रा प्रमुख माया पूरबिया, ईकाई उपाध्यक्ष सपना सुथार, आशा देवडा, अंजली वैष्णव, दीपा सेन, युवराज सिंह पुरावत, बाबू कीर्, सूर्यदेव सिंह, यशवंत चंदेला, विशाल वैष्णव, दीपक सेन, किरण सालवी, मनीष खंदारा, अभीषेक उपाद्यय, कुलदीप सिंह,  निर्मल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।