आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर को राज्य पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी........................ ग्राम - मोहल्ला संपर्क अभियान के लिए जारी है संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण...........................

आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर को राज्य पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी........................ ग्राम - मोहल्ला संपर्क अभियान के लिए जारी है संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण...........................
आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर को राज्य पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी........................ ग्राम - मोहल्ला संपर्क अभियान के लिए जारी है संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण...........................

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। इसके लिए लगातार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की एक विशेष टीम काम कर रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री व छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी गोपाल राय के मार्गदर्शन में यह समस्त गतिविधि की जा रही है। छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं पर संगठन को मज़बूत करने और आगामी चुनाव के लिए जन जन तक आम आदमी पार्टी के विचारों को पहुंचाने का लक्ष्य लेकर दिल्ली से सेंट्रल पर्यवेक्षको की एक टीम छत्तीसगढ़ में लगातार काम कर रही है।


इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर पार्टी को मज़बूती देने व संगठनात्मक विस्तार के उद्देश्य से राष्ट्रीय परिषद की सदस्य और बस्तर ज़िला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर को अब राज्य पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जानकारी होकि इस जिम्मेदारी पर वे समय सीमा से पूर्व ही दिए गए निर्देशों अनुसार कार्य पूर्ण करके अपनी 100 प्रतिशत सक्रियता साबित कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त वे बस्तर ज़िलें के जगदलपुर विधानसभा, बस्तर विधानसभा और चित्रकोट विधानसभा में लगातार सक्रिय रूप से भ्रमण कर प्रत्येक पंचायतों तक पार्टी की पकड़ मजबूत कर रही हैं।

ग्राम - मोहल्ला संपर्क अभियान के तहत घर घर तक दस्तक देंगे आप कार्यकर्ता

दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है और लगातार दिल्ली से प्राप्त निर्देशों लर काम करते हुए पार्टी संगठन को मज़बूत करने में लगी हूई है। जून माह में राज्य पर्यवेक्षक तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में 30 दिवसीय ग्राम - मोहल्ला संपर्क अभियान आम आदमी पार्टी आरंभ करने वाली है, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक गांवों एयर शहरी मोहल्लों के एक एक घर तक जाकर पार्टी के रीतिनीति से लोगों को अवगत कराने के साथ ही छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए आम जनता से अपील करेंगे।

प्रत्येक विधानसभा में 10-10 गांवों पर होगी अलग टीम, हर टीम में होंगे 10 सदस्य

ग्राम - मोहल्ला संपर्क अभियान जिसके तहत ग्रामीण अंचल और शहरी वार्ड तक आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करने की मंशा से कम करेगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 10 गांवों पर एक टीम की जिम्मेदारी तय की गई है तथा प्रत्येक टीम में 10 लोगों को शामिल किया गया है। इस प्रकार 10 सदस्यीय ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान की टीम एक माह तक लगातार प्रत्येक गांव व मोहल्लों में जाकर अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति के बारे में आम जनता को बताते हुए अपना प्रचार कार्य करेगी।