Rakshabandhan Special:भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने सुरक्षा बलों की कलाई में सजाई रक्षा सूत्र से...जवानों ने देशभक्ति गाना गाकर बहनों का किया स्वागत ,रो पड़ी सभी महिलाएं जवानों के भी आंखों से छलके आंसू...देखिए विडियो...
Rakshabandhan Special: The sisters of BJP Mahila Morcha decorated the wrists of the security forces with Raksha Sutra... The soldiers welcomed the sisters by singing a patriotic song, all the women cried, the soldiers also had tears in their eyes... Watch the video...




छत्तीसगढ़ धमतरी...भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र सिहावा के महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बोरई सीता नदी एंव बिरनासिली के अलावा बोराई थाना नगरी थाना एंव सिहावा थाना में तैनात जवानों एवं अधिकारियों को रक्षासूत्र बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जवानों को परिवार जैसा अहसास दिलाया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि...
इस अवसर पर प्रेमलता नागवंशी जिला मंत्री ने जवानों से कहा कि रक्षा सूत्र बांधने की परम्परा को कभी भी नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि कैंपों में देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें रक्षाबंधन पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने का समय नहीं मिल पाता है। भाई रक्षाबंधन के दिन निराश हो जाते हैं, वे अपने परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाएं सन 2001 से रक्षाबंधन का कार्यक्रम करते आ रही हैं...
इस अवसर पर भाजपा नेत्री प्रतिमा देवांगन, अमिता दुबे, प्रेमलता नागवंशी, अनीता ध्रुव, दिनेश्वरी नेताम, आराधना शुक्ला, ईश्वरी नेताम, सुलोचना साहू, भुनेश्वरी धृतलहरे, हेमलता साहू, यशोदा साहू, लक्ष्मी ठाकरे, शशि ध्रुव, विभा राजपूत, विनीता कोठारी, त्रिवेणी विश्वकर्मा, तेजस्वनी साहू, रेणुका इन्द्राणी, सकुन साहू सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।