वृक्षित फाउंडेशन द्वारा 200 पौधे किए रोपित

वृक्षित फाउंडेशन द्वारा 200 पौधे किए रोपित

भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन के तत्वाधान में आज 4-जुलाई 2021 को बापूनगर में स्थित 10 पार्को में 5 टीमो द्वारा 200 पौधे रोपित किये गए। अध्यक्ष गौरव शाह ने बताया कि पौधरोपण के साथ साथ उनके रखरखाव की भी उचित व्यवस्था की गई। जिन पार्को में केयरटेकर नही है वहा पहले से ही संस्थान से जुड़े लोकल लोगो व्यवस्था सोपि गई। 
पार्को में झूलेलाल पार्क, महादेवी उद्यान, गणेश मंदिर पार्क, ए-सेक्टर के 3 पार्क, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पार्क, ज्योतश्ना पार्क एवं अन्य पार्क शामिल थे। पौधे अपना संस्थान द्वारा दिये गए थे एवं वृक्षारोपण में फीड भीलवाड़ा, विवेक, पारुल, ऋषभ निगम, गोविंद सिंह, नमन जैन, आशीष जैन, मुकेश का सहयोग रहा। फाउंडेशन के फील्ड मैनेजर केसर  सिंह पंवार द्वारा कोलोनी के लोगो एवं अन्य युवाओ को वृक्षारोपण के बारे में पूरे जानकारी दी गई एवं सिखाएं गए। वालंटियर्स में केसर राजपूत, शुभम वैष्णव, शुभम शाह, आर्यन सोनी, कार्तिक डीडवानिया, कुलदीप सिंह शाक्तवत, कृष्ण राज सिंह, विरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह चौहान, राहुल वैष्णव ,चिराग़ व्यास, राकेश कुमार सिंह, अमर कुशवाह,. पीयूष शाह, गौतम प्रजापत , चंदन वर्मा, अंकित तिवारी आदि साथीयो का सहयोग रहा।