CG:सेजेस मारो में विद्यालय प्रवेशोत्सव का आयोजनकिया गया..बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया

CG:सेजेस मारो में विद्यालय प्रवेशोत्सव का आयोजनकिया गया..बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया
CG:सेजेस मारो में विद्यालय प्रवेशोत्सव का आयोजनकिया गया..बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम विद्यालय मारो में दिनांक 26/6/2024 को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल देश लहरे, पार्षद मनोज गुम्बर, बेदी जांगड़े , पंचायत इंस्पेक्टर देवनारायण शर्मा उपस्थित हुए।इस अवसर पर प्राचार्या  सरिता गुप्ता , वरिष्ठ व्याख्याता  छेदू सिंह ठाकुर तथा अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा छात्रों को तिलक लगाकर , पुस्तक एवं मिष्ठान्न वितरण किया गया तथा हिंदी माध्यम कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी छात्रों को भी पुस्तक एवं मिष्ठान्न वितरण किया गया शिक्षकों द्वारा  बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं छात्रों हेतु विद्यालय परिवार की ओर से न्यौता भोज का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों ने भी बच्चों के साथ न्यौता भोज  का आनंद लिया , इस आयोजन से छात्रों में विद्यालय के प्रति एक नवीन उत्साह देखने को मिला साथ ही उनके चेहरे पर  मुस्कान थी,छात्रों ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं इस स्वागत से छात्र आज प्रथम दिवस अति उत्साहित थे साथही विद्यालय परिवार व सभी अतिथियो ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की