सुकमा पशुधन विकास विभाग ने बैकयार्ड कक्कुट पालन योजना अंतर्गत गादीरास स्व - सहायता समूह की महिलाओं को कड़कनाथ चूजे वितरण

सुकमा पशुधन विकास विभाग ने बैकयार्ड कक्कुट पालन योजना अंतर्गत गादीरास स्व - सहायता समूह की महिलाओं को कड़कनाथ चूजे वितरण

दोरनापाल -छ.ग. शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही बैकयार्ड कक्कुट पालन योजना अंतर्गत ग्राम गौठान गादीरास ( तमियापारा ) विकासखंड सुकमा के स्व - सहायता समूह की महिलाओं को कड़कनाथ चूजे वितरण किये गये

 इस योजना के अंतर्गत प्रति हितग्राही को 28 दिन के 45 चूजे एंव 16 किलो दाना के साथ 20 यूनिट 2 स्व - सहायता समूह को वितरण किया गया है मेरे द्वारा स्व - सहायता समूह की महिलाओं को मुर्गी पालन के संबंध में एवं रख - रखाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया और वितरण की कार्यवाही की गई ।

स्व - सहायता के सदस्यों के द्वारा इनकी वृद्वि पश्चात विक्रय से होने वाली आमदनी से आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने एवं कड़कनाथ चूजे कय कर निरंतर इसका पालन कर लाभ लेने हेतु संकल्प लिया गया है उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ एस.जहीरूद्दीन ने बताया की

 

कड़कनाथ काला माँसी ( काला मांस ) के नाम से प्रचलित है इसमे भरपूर औषधि गुण होते है इनमे वसा एवं कोलेस्ट्राल की मात्रा कम एवं प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है अन्य पक्षी वर्ग की अपेक्षा इसकी कीमत दुगना से अधिक है उक्त कड़कनाथ कृषि विज्ञन केन्द्र दंतेवाडा से लाकर वितरण की कार्यवाही की गई है ।