साजा में स्व. देवी प्रसाद चौबे जी की मनाई गई पुण्यतिथि*

साजा में स्व. देवी प्रसाद चौबे जी की मनाई गई पुण्यतिथि*

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:संयुक्त मध्यप्रदेश में साजा (बिरेन्द्र नगर विधानसभा) का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान नेता , सरल, स्वाभाव के किसान पुत्र , परमपूज्य स्व.देवी प्रसाद चौबे की 45 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 14 अगस्त को नगर के रेस्ट हाऊस में पुण्यतिथि मनाया गया जिसमे 

जिसमे मुख्यरूप संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , मनोज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि न.प.साजा ,दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद साजा , परस सिंहा जनभागीदारी अध्यक्ष , अवधेश गोयल सभापति , पार्षद राजेश ठाकुर , एल्डरमैन बंटी जैन , रोहित वर्मा , विजय वर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष , ईश्वर वर्मा सरपंच , घनश्याम वर्मा सरपंच ,  तोप सिंह राजपूत सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , डी.के. वर्मा सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , राजू चौहान जिला महासचिव युका , विप्लव गौरहा विधानसभा उपाध्यक्ष युका , आशीष शर्मा अध्यक्ष बलॉक युवा कांग्रेस ,अंजोर यदु nsui , टुकेश देशमुख , अमितेश साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस , थानेश्वर साहू अध्यक्ष नगर युवा कांग्रेस , प्रवीण वर्मा उपाध्यक्ष नगर युवा कांग्रेस , आई टी सेल से यतीश कन्नौजे , आशीष तिवारी , अमलीडीह से परमेश्वर सिंह राजपूत , धनसिंग यादव , गोविंद यादव , जीवन यादव , ग्राम मुसवाडीह से गेंदराम साहू , ठाकुर राम साहू , नगर साजा युवा कांग्रेस से सुरेश वर्मा , यतीश कन्नौजे, उत्तम , राजकुमार , राहुल निर्मलकर , भूजल , मनीष , ओमकार , राहुल , निक्कू , युगेश , निकेश , भूपत, ग्राम भरदा से रवि साहू , नीलेश साहू , कुशल साहू , केदार साहू , कीर्तन साहू, ग्राम मुसवाडीह से गेंदराम साहू , ठाकुर राम साहू , अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।