छत्तीसगढ़ में लचर कानून ब्यवस्था से नाराज धमतरी में भाजपा महिला मोर्चा ने.जिला मुख्यालय के गांधी उद्यान में काली पट्टी लगाकर विरोध जताया...




धमतरी जिले के जिला मुख्यालय के गांधी उद्यान में भाजपा के जिला महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं एवं निशक्त बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कालीपट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामुरोहरा ने कहा बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि हमारे छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सत्ता आई है तब से हमारी बेटियां एवं महिलाएं सुरक्षित नहीं है वहीं दूसरी ओर बहन बेटियों एवं महिलाओं के नाम से कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है अभी हाल ही में जसपुर के छात्रावास में दिव्यांग बालिकाओं के साथ अनाचार सामने आया है अनाचार दुष्कर्म के विरोध में वहां की प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर ऐसी बालिका जो सुन नहीं सकती बोल नहीं सकती और देख नहीं सकती ऐसे बच्चियों के साथ छेड़छाड़ मारपीट के अलावा एक बच्ची के साथ बलात्कार किया गया लगातार हो रहे पूरे छत्तीसगढ़ में महिला बच्ची दिव्यांग जनों के साथ ऐसी हरकतों के बाद भी सरकार सोई हुई है अपराध रोकने में असफल सरकार के खिलाफ महिला मोर्चा के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में धरना कार्यक्रम किया जा रहा है आज इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय धमतरी के कचहरी के समीप गांधी जी प्रतिमा के सामने महिला मोर्चा जिला धमतरी के द्वारा मौन धरना प्रदर्शन काली पट्टी बांध कर एवं भूपेश बघेल के नाम का माथे पर काला टीका लगाकर मौन धरना दिया गया साथ ही शासन से मांग की गई कि पीड़ित बालिका को उचित न्याय दिया जाए आज के इस धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रितेश गांधी, निशक्तजन आयोग की पूर्व चेयरमैन सरला जैन नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू,जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा,स्वच्छता प्रकल्प के जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय श्रीमती खिलेश्वरी किरण,मंडल अध्यक्ष विजय साहू पूर्व जिला महामंत्री कालिदास सिन्हा किसान मोर्चा जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितिका यादव,राजेंद्र शर्माजी,प्राची सोनी,श्यामा साहू,सरिता असाई,नीलू डागा चित्रलेखा निर्मलकर कृष्णा गोस्वामी,सुनीता गोस्वामी,अंजलि गोस्वामी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।