Jagdalpur Crime News : अवैध शराब परिवहन करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही... आरोपी के कब्जे से 27000 एम0एल0 शराब एवं वाहन एक्टीवा बरामद... अनुमानित कीमत 19,500/- रूपये...




अवैध शराब परिवहन करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 27000 एम0एल0 शराब एवं वाहन एक्टीवा बरामद
अनुमानित कीमत 19,500/- रूपये
सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- मुकेश सेठिया पिता रूपधर सेठिया उम्र 28 वर्ष निवासी- मटनार गुड़ीपारा थाना मारडूम, जिला बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि कुदालगांव क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर *उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा कुदालगांव में पहुंचे जहाॅ पर एक संदिग्ध व्यक्ति अपने एक्टीवा वाहन को आते मिला जिसे रोकने पर अपने वाहन को तेज भगाने लगा। जिसका पीछा कर घेराबंदी कर, पकड़ गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश सेठिया निवासी ग्राम मटनार गुडीपारा का होना बताया।
स्कुटी वाहन के पायदान में बोरी में रखे सामान की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 03 कार्टुन में गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जिसमें 150 नग, प्रत्येक पौवा 180 एम0एल0 कुल शराब मात्रा 27000 एमएल व वाहन को बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 19,500/-रूपये आंकी गयी है।
मामले में आरोपी मुकेश सेठिया के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशे के कार्य करने वालों के ऊपर इसी प्रकार लगातार जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उपनिरी0- राम प्रसाद सिन्हा
सहा0निरी0- पुरूषोत्तम नायडू
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार,धनंजय बघेल व शिव यादव।