शौर्य सप्ताह के तहत हाइफा हीरो की वीरता को किया नमन

शौर्य सप्ताह के तहत हाइफा हीरो की वीरता को किया नमन

भीलवाड़ा। सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान, जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी के नेतृत्व में जोधडास स्थित हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास पर रावणा राजपूत समाज द्वारा मेजर दलपत सिंह शेखावत की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने मेजर दलपत सिंह शेखावत के शौर्य और बलिदान के बारे में समाज के  उपस्थित समाज बंधुओं एवं पदाधिकारीयो  को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने 1918 में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत  का प्रतिनिधित्व करते हुए वीर योद्धा मेजर दलपत सिंह शेखावत ने 900 सैनिकों के साथ मिलकर तुर्की के सवा लाख सैनिकों को हराकर इजरायल के हाइफा शहर को आजाद करवाया था। इजरायल में हर वर्ष 23 सितम्बर को मेजर साहब के बलिदान दिवस को हाइफा डे के रूप में मनाता आ रहा है। भारत मे भी इस दिन विभिन्न आयोजन कर मेजर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। दिल्ली स्थित त्रिमूर्ति चौक में भारतीय सेना द्वारा हर वर्ष 23 सितम्बर को मेजर साहब व शहीद हुए सेनिको को श्रद्धांजलि अर्पित कर मेजर साहब के बलिदान को याद किया जाता है। जिलाध्यक्ष भाटी ने बताया कि इस दोहरान रीट की परीक्षा देने आये विभिन्न जिलों के आये विद्यार्थियों का तिलक लगाकर दुप्पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया एवं उनके ठहरने नास्ता भोजन  आदि की व्यवस्था संस्थान द्वारा की गई।कार्यक्रम के अंत मे रीट परिक्षा देंने जा रहे अभ्यर्थियों की चाकसू में दुर्घटना के दौरान देहांत हो जाने पर उनको 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रावणा राजपूत समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पँवार राजेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत, एडवोकेट पीरू सिंह गौड़, उदय सिंह सिसोदिया, छोटू सिंह राजावत, सुरेश सिंह सिसोदिया, प्रकाश सिंह राठौड़, भगीरथ सिंह देवडा, लखन सिंह, मदन सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।