बस्तर में जनता कांग्रेस ने अजीत जोगी के पुण्यतिथि पर  दी श्रद्धांजलि

बस्तर में जनता कांग्रेस ने अजीत जोगी के पुण्यतिथि पर  दी श्रद्धांजलि
बस्तर में जनता कांग्रेस ने अजीत जोगी के पुण्यतिथि पर  दी श्रद्धांजलि

बस्तर में जनता कांग्रेस ने अजीत जोगी के पुण्यतिथि पर  दी श्रद्धांजलि

 जगदलपुर। बस्तर जगदलपुर में आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी जोगी की  पुण्यतिथि  मनाई गई एवं उन्हे स्मरण कर भावपूर्ण  श्रद्दांजलि दी गई ।

इस अवसर पर जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा गरीब एवं पिछड़ों के दुख दर्द को जानने वाले राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आदर्श व्यक्तित्व हम सबका सदैव मार्ग प्रशस्त करते रहेगें।

बस्तर जगदलपुर में आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी जोगी जी की  पुण्यतिथि  मनाई गई एवं उन्हे स्मरण कर भावपूर्ण  श्रद्दांजलि दी गई।

इस अवसर पर जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा गरीब एवं पिछड़ों के दुख दर्द को जानने वाले राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का आदर्श व्यक्तित्व हम सबका सदैव मार्ग प्रशस्त करते रहेंगें वे ना केवल छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहें बल्कि एक ही जीवन में आईपीएस इंजिनियर प्रोफेसर सबसे अधिक समय तक कलेक्टर, विधायक लोकसभा एवं राज्य सभा सांसद जैसे पद में रहने के साथ वे जनता कांग्रेस छ ग जे के संस्थापक भी रहे परन्तु ना राजनीति बल्कि छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयां देने के साथ गरीबों को भलाई को सर्वोपरि मानने वाले किसी जन्नत की बात होगी तो उनकी बात जरूर होगी।  उनके सपनों का चलकर हम छत्तीसगढ़ के विकास के साथ श्रेष्ठ बस्तर का संकल्प लेते हैं और इस पर इमानदारी लगे रहेंगे।

इस अवसर पर बस्तर अधिकार एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के रूप टंकेश्वर भर्वध्वज, भरत कश्यप,नीलांबर सेठिया,संतोष सिंह,धीरज जानी,शोभा गंगोत्रे,पूजा गुरुदत्ता,मितेश बिसाई,ओम मरकाम,डेनिस राज, धनसिंग बघेल,धनिस्ंग मौर्य, मांंगी बेंजाम,पार्वती कश्यप,किशन सरकार,पीतम नाग,अजय बघेल,विकास मांझी,आदि कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे।