जो सत्ता पर बैठे हैं और जो विपक्ष में  है वे केवल जनता को भुलावे में रख रहे हैं -- नवनीत चांद

जो सत्ता पर बैठे हैं और जो विपक्ष में  है वे केवल जनता को भुलावे में रख रहे हैं -- नवनीत चांद
जो सत्ता पर बैठे हैं और जो विपक्ष में  है वे केवल जनता को भुलावे में रख रहे हैं -- नवनीत चांद

जो सत्ता पर बैठे हैं और जो विपक्ष में  है वे केवल जनता को भुलावे में रख रहे हैं -- नवनीत चांद

नवनीत के नेतृत्व में नकटी सेमरा के ग्रामीणों ने नल जल सुविधा को लेकर सौंपा ज्ञापन 

जगदलपुर।मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश नेता श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर के गांव-गांव में लगातार जन चौपाल लगाए जा रहे हैं एवं ग्रामीणों से चर्चा कर वहां की समस्याओं का समस्या समाधान करने कवायद की जा रही है लागतार प्रशासन से मिल कर ग्रामीण छेत्रों की समस्याओं को सामने रखा जा रहा है।

 इसी कड़ी में नकटी सेमरा में भी  बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक  एवं जनता कांग्रेस  जे के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने जन चौपाल लगाया था जहां बुनियादी सुविधाओं के साथ समस्याओं के साथ नल जल  सुविधा को लेकर समस्या सामने आई थी। इसी को लेकर आज अपर कलेक्टर को ग्रामीणों ने नवनीत के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा  है एवं गांव में उक्त सुविधा हेतु कार्यवाही की मांग की है।

ने कहा कि बस्तर में सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी विकास जरूरी है जिसके लिए हम लोग ग्रामीणों के साथ मिलकर संयुक्त लड़ाई लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगा जो सत्ता पर बैठे हैं और जो विपक्ष में वे केवल जनता को भुलावे में रख रहे हैं पर अब जनता जागरुक हो गई है यह सब नहीं चलने वाला केवल अपने आकाओं की जी हुजूरी करने से काम नहीं चलने वाला ।ज्ञापन सौंपने वालों में शोभा गंगोत्रे,धीरज जानी,ओम मरकाम,किशन सरकार उपस्थित थे।