भाजयूमो लखनपुर ने छेर छेरा में सी एम भूपेश से मांगे बेरोजगारी भत्ता




लखनपुर सितेश सिरदार :–लखनपुर में आज दिनांक 17/01/2021 दिन सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मंडल द्वारा छेर छेरा त्यौहार के अवसर पर बस स्टैंड लखनपुर में भूपेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल का विरोध किया गया। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना सावधानी के साथ मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से छेर छेरा त्यौहार के लोक गीत गा कर अनुरोध किया की भुपेश सरकार जल्द से जल्द अपने घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा करे। मंडल महामंत्री हर्ष वर्धन पांडेय ने सी एम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए सरकार से पूछा कि गंगा जल को हाथ मे ले कर जो छत्तीसगढ़ के युवाओं को मीठे मीठे सपने दिखाए गए थे जिसमें लाखों की संख्या में रोजगार व बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रति माह भत्ता का वादा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव से पहले किया गया था उस पर कब तक अमल किया जाएगा? जिला भाजपा के अभिमन्यु सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी के तीन साल के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ के भोले भाले युवाओं के साथ धोखा बताया और आने वाले चुनाव में 75+ सीट के साथ भाजपा की सरकार बनेगी इसके लिए युवाओं को भाजपा से जुड़ कर आगे आ कर काम करना होगा ऐसा युवाओं से आग्रह किया। विरोध को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सृजल साहू, अभिषेक साहू, दिव्यांश गुप्ता महामंत्री इंद्रजीत राजवाड़े तथा दीपक सारथी, उदय नारायण राजवाडे, रंजीत राजवाडे आदि की सक्रिय भूमिका रही व सभी ने एक स्वर में छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता का तीन वर्ष का बकाया सहित 2022 नए वर्ष से युवाओं को 2500 प्रति माह देने हेतु आगे कदम बढ़ाएं।