CG:बेमेतरा में भूमाफियाओ द्वारा महिला IAS का विरोध..पढिए पूरा खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एक तरफ सेंट्रल एजेंसी के छापों और कार्रवाइयों से छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी शुतुरमुर्ग की तरह माकूल वक्त का इंतजार कर रही है, वहीं दूसरी ओर सूबे की एक यंग महिला आईएएस दमदारी से भूमाफियाओं से लड़ रही है। हम बात कर रहे हैं बेमेतरा की आईएएस एसडीएम सुरुचि सिंह की , दिल्ली की रहने वाली सुरुचि की बेमेतरा एसडीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग है
2006 और 2007 में अमित कटारिया और ओपी चौधरी एसडीएम रहे उसके बाद बेमेतरा के भूमाफियाओं को आईएएस एसडीएम से साबका नहीं पड़ा पिछले साल सितंबर में पोस्टेड एसडीएम सुरुचि ने अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर कंप्लीट बैन लगा दिया है सबसे पहिले उन्होंने पटवारियों को बिक्री का नकल न देने का आदेश निकाला फिर रजिस्ट्री आफिस पर भी प्रेशर बढ़ा दिया रजिस्ट्री ऑफिस वालों से हर महीने वे इसकी रिपोर्ट मंगाती है कि टाउन एंड कंट्री से बिना लेआउट पास किए कोई रजिस्ट्री तो नहीं हुई। यही वजह है कि बेमेतरा में दिसंबर से लेकर जुलाई तक एक भी अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री नहीं हुई है। जाहिर है, इसका रियेक्शन तो होना ही था भूमाफियाओं ने पहले एसडीएम को मैनेज करने की कोशिश कीक्षमगर दाल नहीं गली तो अब बकायदा संघ बनाकर हएसडीएम पर सियासी प्रेशर के साथ ही डिस्टर्ब करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। बहरहाल, महिला आईएएस के एक्शन से अहम संदेश निकलता हैं ... कलेक्टर और एसडीएम अगर अपने पर आ जाएं तो भूमाफियाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।