प. दिनदयाल उपाध्याय के जयंती के उपलक्ष में ग्राम लटोरी में फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया

प. दिनदयाल उपाध्याय के जयंती के उपलक्ष में ग्राम लटोरी में फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया

लखनपुर//सितेश सिरदार (कुंवरपुर)✍️

 

सरगुजा लखनपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव (आज़ादी की  75वीं वर्षगाठ) व प. दिनदयाल उपाध्याय के जयंती के उपलक्ष में लखनपुर बिकाशखंड के ग्राम लटोरी में फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया ।  देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव (आज़ादी की  75वीं वर्षगाठ) के उपलक्ष में फ्रीडम  रन का आयोजन 13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 तक चलेगा । जिसकी थीम जन भागीदारी ,जन आंदोलन एवं उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को करने के लिए प्रोत्साहित करना व मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए फिटनेस को जीवन शैली के रूप में लोकप्रिय बनाना व लोगों को स्वस्थ और फिट जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।  नेहरू युवा केन्द्र संगठन सरगुजा के जिला युवा समन्वयक अनिरूध्द सिंगारे के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक लीलावती,खलेश्वर, बलवीर सिंह , आकाश साहु , भुनेश्वरी राजवाड़े व पुजा विश्वकर्मा द्वारा फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक की भूमिका रही । मुख्य अथिति के रूप मे शिक्षक उपस्थित थे।  प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागी एवं अथिति शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लटोरी परिसर में एकत्रित हुए, सर्वप्रथम सी आर पैकरा सर व Vice Principal संजीता मार्को मैडम द्वारा उद्घाटन भाषण देकर सभी प्रतिभागियों के अंदर उत्साह की लहर जागृत की तत्पश्चात फिट इंडिया सपथ दिलाई गयी। नेहरू युवा केंद्र द्वारा समलित 150 छात्र थे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक लीलावती,पुजा विश्वकर्मा , बलवीर सिंह,आकाश साहु, भुनेश्वरी की तरफ से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक व छात्र द्वारा पुष्पगुच्छ से मुख्य अथितियों का स्वागत किया गया। नेहरू युवा केंद्र सरगुजा के जिला युवा समन्वयक अनिरूध्द सिंगारे द्वारा नारे लगाकर सभी का हौसला बढ़ाया गया उसके पश्चात Vioce Principal संजीता मार्को मैडम द्वारा  हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुवात प्रातः 9:20 बजे हायर सेकेण्डरी स्कूल लटोरी के परिसर से की गयी और इसका अंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी पर हुआ । दौड़ का नेतृत्व खलेश्वर द्वारा किया गया।  दौड़ को सुचारु रूप से संपन्न करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक व सभी उपस्थित शिक्षको कि भूमिका रही ।  कार्यक्रम के  सुचारु रूप से आयोजन  हेतु  जिला व ग्रामीण स्तरीय इस दौड़ के शुभारम्भ के साथ ही विकासखंड स्तर पर 75 गांव में  फ्रीडम रन के आयोजन की  शुरुवात की गयी । नेहरू युवा केंद्र सरगुजा के जिला युवा अधिकारी, अनिरुद्ध सिंगारे का कार्यक्रयम के आयोजन और प्रारूप निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही | दौड़ में प्रतिभागियों के उत्सावर्धन क लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के साथ सभी प्रतिभागी भी दौड़े ।

 नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन बहुत अच्छे से किया जा रहा है। Vice Principal संजीता मार्को मैडम ने इसके लिए सभी नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारीयों व कार्यकर्ताओं कि प्रसंशा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में NYKS के स्यंमसेवको की महत्पूर्ण भूमिका थी |