सीआरपीएफ 02वीं वाहिनी ने केरलापाल में मुख्य चौराहे पर राहगीरों एवं ग्रामीणों के लिए पीने के पानी के लिए टेरा वाटर फिल्टर का निर्माण कराया




02वीं वाहिनी सीआरपीएफ सुकमा द्वारा दिनांक 13/06/2021 को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बी / 02 बटालियन , केरलापाल में राहगीरों एवं ग्रामीणों को पीने के पानी के उपयोग हेतु बस स्टेण्ड केरलापाल में टेरा वाटर फिल्टर का निर्माण किया गया , ताकि गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या न हो । इसके निर्माण से माझीपारा , चिकपाल , शुकरपारा आदि नजदीकी गाँवों को फायदा होगा । इस अवसर पर श्री टशी ज्ञालिक कमाण्डेन्ट 02 बटालियन , केरिपुबल , श्री योगेन्द्र कुमार यादव , सहा कमाण्डेन्ट बी / 02 बटालियन , जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव , सचिव गोपाल अजमेरा एवं केरलापाल के स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री टशी ज्ञालिक , कमाण्डेन्ट , 02 वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव वालो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस तरह के जन सम्पर्क अभियान कैम्प से दूर गाँवों में किया जायेगा । श्री टशी ज्ञालिक , कमाण्डेन्ट , 02 वीं वाहिनी ग्रामीणों को यह भी विशवास दिलाया कि 02 बटालियन न सिर्फ नक्सली समस्यों में अपितु ग्रामीणों की सभी तरह की समस्यों मे उनके साथ खड़ी है और समय - समय पर इस प्रकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम चला कर ग्रामीणों की जरूरतों को पूर्ण करने का सदैव प्रयास करती रहेगी । गाँव वालो ने सी 0 आर 0 पी 0 एफ 0 के इस कदम की काफी सराहना की ।