कांग्रेस से प्रभावित होकर युवाओं ने थामा हाथ...

कांग्रेस से प्रभावित होकर युवाओं ने थामा हाथ...
कांग्रेस से प्रभावित होकर युवाओं ने थामा हाथ...

कांग्रेस से प्रभावित होकर युवाओं ने थामा हाथ

परपा के युवाओं ने विधायक जैन संग लगाया भूपेश है तो भरोसा है का नारा

जगदलपुर : शुक्रवार को ग्राम पंचायत परपा के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जगदलपुर विधायक कार्यालय पहुंचे युवाओं ने विधायक जैन से कहा कि वे कांग्रेस की प्रदेश सरकार व मुखिया भूपेश बघेल की नीति- रीति व कार्यप्रणाली से अत्यधिक प्रभावित हैं इसलिए कांग्रेस की सदस्यता लेना चाहते हैं।

आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की इच्छा भी जताई। इस पर विधायक रेखचंद जैन ने उन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।  जैन ने नवप्रवेशित युवाओं को मुख्यमंत्री का पोस्टर भी सौंपा।  जैन के संग परपा से आए युवाओं ने भूपेश है तो भरोसा है का नारा भी खूब लगाया।

परपा के भीमा, दिनेश बघेल, समारू कश्यप, लखीराम कश्यप, संतु कश्यप, रेनूधर, मंगतू, सुदरू कश्यप, सोना, बलदेव, कमलेश, विष्णु कश्यप, भूपेंद्र कश्यप, राजेश, गुरुबंधु आदि ने कांग्रेस प्रवेश किया। इस मौके पर एमआइसी सदस्य राजेश राय, सुशीला बघेल, पार्षद लता निषाद, वरिष्ठ कांग्रेसी यशपाल ठाकुर, परमजीत सिंह जसवाल, गौरनाथ नाग, किसान कांग्रेस नेता सीताराम सेठिया समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।