8 फरवरी मंगलवार नगर बंद का किया आव्हान, किया जा रहा है लोगों से अपील




भाजपा बस्तर प्रभारी लोकेश कावड़िया पीड़ितों को न्याय दिलाने पहुंचे धरना स्थल
जगदलपुर -- कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना ने अपने संजय गांधी वार्ड के 40 से अधिक गरीब पीड़ित परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिलवाने के नाम 25-25 हजार रुपये लेकर अवैध राशि वसूल की गई।
संजय गांधी वार्ड में रहने वाले 40 से ऊपर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु भारतीय जनता पार्टी के बस्तर प्रभारी लोकेश कावड़िया धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं किया गया है जिससे अनेक गरीब पक्के मकान की सुविधा से आज भी वंचित है। कांग्रेसी पार्षद के माध्यम से कांग्रेसी नेता गरीबों से आवास के नाम पर ठगी कर शोषण कर रहे हैं। पीड़ितों की रिपोर्ट पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रूप सिंह मंडावी ने कहा के 40 से अधिक पीड़ित परिवार जो सामने आए हैं आज इनके साथ हम सबको खड़े होने की जरूरत है छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था प्रशासनिक व्यवस्था से चिंतनीय है नागरिक सुरक्षित महसूस करें यह सब नागरिकों की जिम्मेदारी है।
संजय पांडे ने कहा के पीड़ित 40 से अधिक परिवार रेलवे की जमीन पर खुश रहना नहीं चाहते इसीलिए इन्होंने प्रधानमंत्री आवास हेतु अपने पार्षद को पैसा दिया था अपने घर के सपने पूरे करने के लिए आज इन्हें नगर मिला ना पैसा ना न्याय मिल रहा है।
सुरेश गुप्ता ने कहा की रेलवे कर्मचारी संगठन के द्वारा जिस तरह से यह आरोप लगाया जाकर पीड़ितों को तोड़ने का प्रयास डीआरएम के माध्यम से किया जा रहा है यह निंदनीय है पीड़ितों को अवैध धंधे में लिप्त होना मदिरापान का व्यवसाय करना जैसे आरोप लगाए गए हैं इनकी गरीबी होने का मजाक उड़ाया गया इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल की गई जो निंदनीय है कांग्रेस के इन सारे हथकंडो को अब जनता भली-भांति देख रही है।
सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से जगाते रहे अन्यथा असुरक्षा की भावना आम लोगों में घर करेगी और छत्तीसगढ़ में अशांति का वातावरण निर्मित होगा पुलिस पर दबाव बनाकर जिस तरह से लोगों में भय का वातावरण बनाया गया है इसका विरोध कर नगर बंद के समर्थन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों के साथ संपर्क कर सभी से मंगलवार बंद को अपना सहयोग देने सभी से सहयोग की अपील की।