CG BEMETARA:बेरला के मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों से दुकानदार द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए SDOP और CMO द्वारा दुकानदारों को दिया गया समझाईश...नही मानेंगे तो होगा समान जप्ती की कार्यवाही

CG BEMETARA:बेरला के मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों से दुकानदार द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए SDOP और CMO द्वारा दुकानदारों को दिया गया समझाईश...नही मानेंगे तो होगा समान जप्ती की कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: जिले के बेरला नगर पंचायत बाजार चौक एवं अन्य जगहों में विगत दिनों से दुकानदारों के द्वारा अपने दुकान के सामने पूरे सामान को फैलाकर अतिक्रमण किया गया जिससे आने वाले ग्राहकों का भी मोटरसाइकिल,बड़े गाड़ी रोड में खड़े होने के कारण आने जाने वाले को होती है बहुत ज्यादा परेशानी एवं दुर्घटना होने की आशंका कई बार दुकानदारों को भी बताया गया कि अपने दायरे में ही समान रखा करें जिसको लेकर गुरुवार को बेरला SDOP तेजराम पटेल,बेरला नगर पंचायत CMO भोई,बेरला थाना प्रभारी आर.पी सिंह एवं पुरे टीम के साथ भ्रमण किये और.सभी दुकानदारो को समझाईश दिये की अब से समान को फैलाकर नही रखना है और नही माने तो उसके बाद से चालानी कार्यवाही एवं समान जप्त किया जायेगा

बता दे की बेरला शहर में जगह-जगह हो रहे दुकानदारों द्वारा सामान बाहर निकाल कर अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण  लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। शहर की सड़कें चौड़ी होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्गों पर कई बार जाम के हालात बन रहे हैं। वहीं अतिक्रमणकारियों के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।जिसके कारण दुर्घटना होने का भी आशंका बना रहता है

बाजार चौक बेरला में एक घटना कल घटित हुआ है ।जहा सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बच्चे का मौत हो गया 
बाजार चौक में बड़े गाड़ी पूरा आड़ा तिरछा खड़ा रहता है जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी होती है


 
ज्ञात हो की मुख्य बाजार सड़क सहित अन्य मार्गो पर अतिक्रमण एकबार फिर से पैर जमाने लगा है। कुछ माह पूर्व नगर पंचायत व पुलिस ने संयुक्त रूप से मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी।

=====
बेरला मुख्य बाजार में दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर पुरा अतिक्रमण करके समान को रखते है और जो ग्राहक अपने वाहन खड़े करके दुकानदारी करने चले जाते हैं। इस कारण बाजार में भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है। जिसको देखते हुए व्यापारीयों को समझाईश दिया गया है और नही मानेंगे तो चालानी  कार्यवाही किया जायेगा

तेज राम पटेल एसडीओपी 
बेरला जिला बेमेतरा
====
सभी दुकानदारो को.समझाईश दिया गया की दुकान के सामने समान निकाल कर नही रखना है।उसके बाद से समान जप्ती और चालानी कार्यवाही किया जायेगा

किरोद भोई मुख्य नगर पंचायत अधिकारी 
बेरला नगर पंचायत