Lakhanpur News : श्री राम नवमी एवं श्री हनुमान जन्म उत्सव के पर्व पर एताहसिक सोभा यात्रा श्री राम नगरी लखनपुर में निकाला गया

On the occasion of Shri Ram Navami and Shri Hanuman Janam Utsav, the historic Sobha Yatra was taken out in Shri Ram Nagri Lakhanpur

Lakhanpur News : श्री राम नवमी एवं श्री हनुमान जन्म उत्सव के पर्व पर एताहसिक सोभा यात्रा श्री राम नगरी लखनपुर में निकाला गया
Lakhanpur News : श्री राम नवमी एवं श्री हनुमान जन्म उत्सव के पर्व पर एताहसिक सोभा यात्रा श्री राम नगरी लखनपुर में निकाला गया

लखनपुर - श्री राम नवमी एवं श्री हनुमान जन्म उत्सव के पर्व पर एताहसिक सोभा यात्रा श्री राम नगरी लखनपुर में निकाला गया बतादे की पूरे शहर को राम सेना द्वारा भगवा से रंग दिया और 06 तारीख को दिन गुरुवार को एताहसिक शोभा यात्रा श्री राम मंदिर से दोपहर 3 बजे से नगर के चौक चराहों से होकर शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में जाके रात्रि 8:30 बजे पहुंची जहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और सामूहिक आरती किया गया

श्रद्धालू द्वारा हर्षोल्लास से त्योहार समान उत्सव मनाया यात्रा में 4000 से अधिक श्रद्धालु ने भाग लिया साथ ही कई डीजे और गाजे बाजे के साथ सुगा कलाकारों के साथ यात्रा निकाली गई श्री राम एवंम श्री हनुमान के प्रति नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की आस्था दिन पे दिन बढ़ती जा रही हैं जगह जगह पे श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया एंवम नाश्ता का व्यवस्था भी किया गया मां कर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर मैं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमे सभी ने बढ़ चढ के हिस्सा लिया इस सफल आयोजन में कमेंटी के द्वारा सभी राम भक्तो का आभार प्रकट किया खास कर माताओं और बहनों का और अगले साल और भव्य एंवम विशाल यात्रा करने की बात कही गई पुलिस द्वारा सहयोग करते हुए नो एंट्री भारी वाहनों का लगाया गया जिससे सुविधा रही यात्रा में 

इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से - राजेश अग्रवाल दिनेश साहू प्रदीप गुप्ता आर बी पांडे यतेंद्र पांडे सुरेंद्र साहू सुनील अग्रवाल सुजीत मंगल जितेंद्र गुप्ता नवनीत गुप्ता नीतीश दुहिलुआ सौरभ अग्रवाल सचिन अग्रवाल एंवम अन्य नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे ..