बर्गीडीह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगेगा जतरा मेला
Like every year, Jatra fair will be held in Bargidih this year too




बर्गीडीह - लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम पंचायत बरगीडीह में हर वर्ष जतरा मेला का आयोजन होता था इसी तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बरगीडीह में जतरा मेला का आयोजन किया जा रहा है जो की 8 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक किया जाएगा । मेले में मुख्य रूप से मौत का कुंआ,टावर झुला,ब्रेक डांस,बच्चो का झूला,ट्रेन झूला,एवम कई प्रकार की दुकानें घरेलू सामान की दुकानें खाने पीने की दुकान हर प्रकार की व्यवस्थाएं इत्यादि शामिल है।आप समस्त क्षेत्र वासी इस जतरा मेला का आनंद लेने पधारें