CG:साजा में हुये चोरी के बड़ी वारदात सुलझाने में बेमेतरा, साजा पुलिस को 24 घंटे में मिली बड़ी सफलता ... चोरी हुये समस्त नगदी एवं सोना - चांदी के जेवरात बरामद..आरोपी को जिला राजनांदगांव डोगरगढ रेल्वे स्टेशन के पास से पकडे है..साजा.टीआई अम्बर सिंह.भारद्वाज का सक्रियता से जल्द पकड़ाया चोर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा मुख्यालय में दिनांक 09.07.2022 के दरम्यानि रात अज्ञात चोरो द्वारा साजा स्थित हाडवेयर व्यापारी भगवानदास राठी के यहां एवं एक मोबाईल दुकान में चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया था सूचना मिलते ही थाना साजा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को तत्काल घटना स्थल पहुंचने एवं वही कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा - निर्देश एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल द्वारा अलग - अलग टीम गठित कर आरोपियों का धरपकड हेतु रवाना किया गया । जिसमें से एक टीम को घटना में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालको को जिला राजनांदगांव डोगरगढ रेल्वे स्टेशन के पास से पकड़ने में सफलता मिली एवं उनके निशानदेही पर चोरी हुये संपुर्ण नगदी एवं जेवरातों को बरामद कर लिया गया । बरामद मशरूका में 12 तोला सोना एवं 5.500 ग्राम चांदी कीमती करीबन 7,35,000 / - रूपये एवं नगदी रकम 1,56,340 / - रूपये , लैपटाप कीमती करीबन 23,000 / - रूपये , मोबाईल कीमती करीबन 10,000 / - रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 9,15,340 / - रूपये को बरामद किया गया । प्रकरण की विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से 02 विधि के साथ किशोर बोर्ड संघर्षरत बालको को आज दिनांक 12.07.2022 को माननीय न्य न्यायालय में पेश किया गया