CG- Leopard Video: स्कूल के पास पहाड़ी में मादा तेंदुआ व उसके तीन शावक मांद बनाकर बैठे बच्चों व पलकों में दहशत का माहौल... ग्रामीणों को सचेत रहने के निर्देश... देखें फ़ोटो और वीडियो.....
chhattisgarh Kanker news leopard viral video कांकेर। वन परीक्षेत्र कांकेर अंतर्गत ठेलकाबोड छोटेपारा प्राथमिक शाला के पास स्थित एक पहाड़ी में मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ विचरण करते देखा गया है CG- Leopard Video: A female leopard and her three cubs sitting in the hill near the school, creating a den, created an atmosphere of panic among the children and eyelids... Instructions to the villagers to be alert... View photo and video.




chhattisgarh Kanker news leopard viral video
कांकेर। वन परीक्षेत्र कांकेर अंतर्गत ठेलकाबोड छोटेपारा प्राथमिक शाला के पास स्थित एक पहाड़ी में मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ विचरण करते देखा गया है जिसके चलते स्कूल के बच्चों व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि वन परीक्षेत्र अधिकारी अपने दल बल के साथ उसी स्थान पर तेंदुए की एक एक गतिविधियों में अपनी नजरें रखे हुए हैं (chhattisgarh Kanker news leopard viral video)
इस संबंध में वन मंडलाधिकारी आलोक बाजपई से मोबाइल से संपर्क किया गया परंतु उन्होंने कॉल नहीं उठाया बता दें कि इन दिनों शहर के आसपास पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों का विचरण करना आम बात हो गई है। गौर करने की बात यह है कि मादा तेंदुआ जिस इलाके में अपने तीन शावकों के साथ विचरण करते देखा गया है ठीक उसके नीचे शासकीय प्राथमिक शाला है जहां स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों का आना जाना है। chhattisgarh Kanker news leopard viral video
स्कूली बच्चों व क्षेत्र के लोगों के लिए मादा तेंदुआ व उसके तीन शावक एक बड़ी मुसीबत बनकर मांद में बैठे है। जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन भी सकते में है अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा इस ओर क्या कदम उठाती है और कैसे इससे निपटा जा सकता है।