CG - जीजा ने की साले की हत्या : जीजा ने साले को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम....
जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपसी विवाद के चलते जीजा ने साले की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।




गरियाबंद। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपसी विवाद के चलते जीजा ने साले की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला ग्राम तंवरबहरा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खाने को लेकर बीवी और साले से विवाद हुआ। इसके बाद आवेश में आकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से साले की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके चलते घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने थाने में मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बंशी ध्रुव को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई की रही।