आज मनाया जा रहा नाग पंचमी का त्यौहार इस दिन करना चाहिए इस मंत्र का जाप इन समस्याओं से मिलती हैं मुक्ति पढ़े पूरी ख़बर




धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है, क्योंकि इस महीने भगवान शिव की पूजा करने के साथ-साथ कई खास व्रत त्योहार भी पड़ते हैं। इन्हीं त्योहारों में से है नाग पंचमी। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महादेव की पूजा करने के साथ-साथ नागों की पूजा करने का विधान है। हर साल हरियाली तीज के दो दिनों के बाद नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल कई नाग पंचमी पर काफी दुर्लभ योग बन रहा है। ऐसे में नागों की पूजा करने के साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन इन उपायों को करने से कुंडली में मौजूद काल सर्प दोष और पितृ दोष से निजात मिल जाती है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कालसर्प दोष से निजात पाने के लिए नाग पंचमी के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ…नाग पंचमी के दिन श्री सर्प सूक्त का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष और पितृ दोष का दुष्प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है। इसके साथ ही इस दोष के कारण जीवन में होने वाले हर कष्ट से मुक्ति मिल सकती है।