CG- मंत्री के बेटे को CM ने लगाई हल्दी VIDEO: खाद्य मंत्री के बेटे की शादी.... राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई VVIP पहुंचे.... फूड मिनिस्टर ने बारात में किया डांस.... देखें वीडियो और तस्वीरें......

Chhattisgarh Minister son wedding food minister CM danced video pictures Governor बिलासपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत शादी के बंधन में बंधे. कार्यक्रम में राज्यपाल भी पहुंची. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे. दोनों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. सभी कार्यक्रम बिलासपुर के कोर्टयार्ड होटल में आयोजित किए गए. CG- Minister's son was given turmeric by the CM

CG- मंत्री के बेटे को CM ने लगाई हल्दी VIDEO: खाद्य मंत्री के बेटे की शादी.... राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई VVIP पहुंचे.... फूड मिनिस्टर ने बारात में किया डांस.... देखें वीडियो और तस्वीरें......
CG- मंत्री के बेटे को CM ने लगाई हल्दी VIDEO: खाद्य मंत्री के बेटे की शादी.... राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई VVIP पहुंचे.... फूड मिनिस्टर ने बारात में किया डांस.... देखें वीडियो और तस्वीरें......

Chhattisgarh Minister son wedding food minister CM danced video pictures Governor

बिलासपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत शादी के बंधन में बंधे. कार्यक्रम में राज्यपाल भी पहुंची. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे. दोनों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. सभी कार्यक्रम बिलासपुर के कोर्टयार्ड होटल में आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो साफा बांधने वाले बिलासपुर के कलाकार ने चंद सेकेंड में मुख्यमंत्री के सिर पर साफा बांध दिया. (Food Minister Amarjit Bhagat son gets married, Chhattisgarh Governor, Chief Minister Bhupesh Baghel and Home Minister Tamradhwaj Sahu also reached Wedding program, Minister Amarjit Bhagat danced)

इसके बाद बिल्कुल बारातियों के ठाठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत नजर आए. कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंडप में बैठे वर-वधू के पास पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया. मौका जब बारात का आया तो मंत्री अमरजीत भगत अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए . उन्होंने कहा कि बेटा गृहस्थ जीवन में कदम रख रहा है यह मेरे लिए खुशी का मौका है ऐसे में डांस तो बनता है.  (Food Minister Amarjit Bhagat son gets married, Chhattisgarh Governor, Chief Minister Bhupesh Baghel and Home Minister Tamradhwaj Sahu also reached Wedding program, Minister Amarjit Bhagat danced)


मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं रायपुर की शालिनी नाम की युवती से इनकी शादी हो रही है. शालिनी लेखन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है. शालिनी का परिवार रायपुर में ही रहता है. दो दिनों से शादी की कई रस्में की जा रही हैं. (Food Minister Amarjit Bhagat son gets married, Chhattisgarh Governor, Chief Minister Bhupesh Baghel and Home Minister Tamradhwaj Sahu also reached Wedding program, Minister Amarjit Bhagat danced)