LOCKDOWN: 26 शहरों में सख्त लॉकडाउन.... 21 करोड़ लोग घरों में कैद.... सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक.... रोजमर्रा की चीजों की कमी.... कोरोना ने रोकी जिंदगी की रफ्तार.... 73 साल में पहली बार मई दिवस नहीं मनाया.... स्कूल बंद.....
lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed Corona Infection in China: चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेकाबू है। चीन के करीब 26 शहरों में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है और करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद है। चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सख्त लॉकडाउन लागू है। चीन के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की चीजों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण चीन में 1 मई को मजदूर दिवस पर होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।




lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed
Corona Infection in China: चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेकाबू है। चीन के करीब 26 शहरों में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है और करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद है। चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सख्त लॉकडाउन लागू है। चीन के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की चीजों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण चीन में 1 मई को मजदूर दिवस पर होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। (lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed)
चीन के बीते 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली मौका है, जब 1 मई को मजदूर दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है। चीन तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण को काबू करने में नाकाम साबित हो रहा है। मास टेस्टिंग के लिए लोगों को घर से निकलने की छूट दी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शंघाई में लोग सैर करते नजर आए और सुपरमार्केट में भी समान खरीदने के लिए लाइनों में दिखे, जिन्हें फिर से खोलने की अनुमति दी थी। असल में चीन में नए वैरिएंट को कंट्रोल करने के लिए मास टेस्टिंग शुरू की गई है। (lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed)
आर्थिक राजधानी शंघाई में सख्त लॉकडाउन और राजनीतिक बीजिंग में कोरोना के मामले में कमी नहीं आने के बावजूद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। अप्रैल के दौरान जिनपिंग ने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के बारे में कोई बयान नहीं दिया। राष्ट्रपति जिनपिंग ने पहले लगभग 75 लाख सरकारी कर्मचारियों को राहत सामग्री वितरण और अन्य कामों में लगाया। सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम पड़ने लगी तो अब कम्युनिस्ट पार्टी के लगभग 50 लाख कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है। (lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed)
ऐसा जिनपिंग को इसलिए करना पड़ा है, क्योंकि भले ही वे लॉकडाउन और अन्य सख्ती के बारे में बयान नहीं दें लेकिन उन्हें लोगों के असंतोष के बारे में पता है। साल के अंत में उन्हें अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पोलित ब्यूरो बुलानी है। यहां तक कि 2.5 करोड़ की आबादी वाले शंघाई के लोगों को टेलीविजन पर भी संबोधित नहीं किया। डेंग यूवेन का कहना है कि जिनपिंग ऐसा जानबूझ कर रहे हैं, क्योंकि लोगों में लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों की वजह से गुस्सा है। चीन के 10 से ज्यादा प्रांतों में लगभग दो महीने से स्कूल बंद हैं। (lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed)
यहां ओमिक्रॉन वायरस के कारण संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं। 26 शहरों में लॉकडाउन के कारण चीन की 22% GDP पर असर पड़ रहा है। ऐसे में चीन की 1,126 लाख करोड़ की कुल GDP में से 247 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार चीन का मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट भी पिछले दो साल के दौरान सबसे कम रहा है। चीन के झिजिंगयान, जिलिन, शंघाई, बीजिंग समेत 8 प्रांतों में लगभग दो महीने से स्कूल बंद हैं। यहां ओमिक्रॉन वायरस के कारण संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं। (lockdown in 26 cities, 21 crore people imprisoned in homes, Corona stopped the pace of life, for the first time in 73 years, May Day was not celebrated, School closed)