Love Story: Jail में बंद कातिल पर फिदा हो गई यह महिला, कभी मिली भी नहीं और दे बैठी दिल…अब करेंगी Marriage…पढ़िए Love Story….
एक महिला की अजीब लव स्टोरी आपको बता रहे हैं। अमेरिका की जेल में बंद कैदी से यह महिला शादी करने की तैयारी कर रही हैं। दोनों ने अपने परिजनों को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है। Love Story: This woman, who was infatuated with the murderer in jail, never met and gave her heart… now will marry… read Love Story




This woman was never even found and was struck by the
ब्रिटेन की महिला का दिलचस्प किस्सा सबके सामने आया है। ये महिला अमेरिका के एक कैदी से शादी करने वाली हैं। प्यार की दास्तां भी अजीब है। शादी अगले साल हो सकती है।जिस शख्स के साथ महिला शादी करने वाली हैं, वो हत्या के आरोप में बंद है। माना यही जा रहा है कि वह कैदी 20 से 40 साल के बीच जेल के भीतर ही रहेगा। पिछले साल दिसंबर में मिशीगन जेल से ये लव स्टोरी शुरू हुई थी।(This woman was never even found and was struck by the)
इस शख्स ने महिला को प्रपोज किया था। ऐसे में सवाल है कि आखिर यह महिला अपने इस भावी पति से कब मिल पाएगी। मामला सब ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।गौर करने वाली बात ये है कि 32 साल की लॉरा ओ सुलिवन (Laura O’Sullivan) 31 साल के टेरेल रावोन रीस (Terrell Ravon Reese) से कभी नहीं मिली। लॉरा टेरेल को अक्टूबर 2021 से जानती हैं।
दरअसल, लॉरा ने अक्टूबर 2021 में JPay app का कैदियों के लिए उपयोग किया था। ताकि उन्हें कोई पत्र मित्र (Pen Pal) मिल सके, जिससे वह रोमांस कर सके। लेकिन दिसंबर में टेरेल ने उनको प्रपोज किया। लॉरा कहती हैं कि मर्डर की घटना को अब एक दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। तब टेरेल टीनेजर थे, अब वह एक अलग तरह के शख्स हैं। लॉरा के अनुसार, वह काफी ईमानदार हैं। (This woman was never even found and was struck by the)
लॉरा हर दिन टेरेल से 15 मिनट बात करती हैं। टेरेल इस बातचीत के लिए भुगतान उस राशि से करते हैं, जो उन्हें पोर्टर के तौर पर जेल में मिलती है। लॉरा कहती हैं, वो पहले दिन में एक से दो बार बात करती थीं।लेकिन, बाद में सिलसिला बढ़कर दिन में 12 बार से ज्यादा हो गया। लॉरा ने यह भी बताया कि टेरेल उनके लिए कविता भी पढ़ते हैं।
करीब 17 दिन की बातचीत के बाद दोनों गर्लफ्रेंड और Boyfriend बन गए। जनवरी 2021 में लॉरा के पिता की मौत कोरोना से हो गई, उनका ब्रेकअप हो चुका था। इसके बाद लॉरा के लिए टेरेल सब कुछ थे। लॉरा सिंगल मदर हैं, वह ब्रिस्टल (ब्रिटेन) में रहती हैं। उनके चार बच्चे हैं। वेल्स ऑनलाइन से बात करते हुए लॉरा ने बताया कि टेरेल कम से कम 2030 से पहले रिहा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मैं अक्टूबर में टिकटॉक स्क्रॉल कर रही थी। तभी मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें टेरेल की डिटेल थीं।(This woman was never even found and was struck by the)
जिससे उनसे जेल के अंदर संपर्क किया जा सकता था। मैं तब यह नहीं जानती थी कि वह जेल के अंदर क्यों हैं? फिर मैंने अपना फोटो मैसेज के साथ भेज दिया, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि मैं टेरेल से बात करना चाहती हूं।'लॉरा ने आगे बताया कि उनके हाथों से लिखे प्रेम पत्रों को पढ़कर वह इमोशनल हो गईं। उन्होंने वैलेंटाइन कार्ड भी भेजा, जिसमें उन्होंने उनको 'पत्नी' के तौर पर संबोधित किया था। (This woman was never even found and was struck by the)
लॉरा ने बताया कि वह टेरेल के साथ फोन पर रोमांस करती हैं। वहीं, इस कपल ने एक दूसरे के नाम के टैटू अपने हाथों पर गुदवाए हैं। अप्रैल में अपने रिश्ते की जानकारी टेरेल ने अपनी बहन और मां को भी दे दी थी।
इसके करीब दो सप्ताह के बाद दोनों ने आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली। वहीं लॉरा ने बताया कि वह अपनी मां और बहन को टेरेल के बताने से डर रही थीं। मां भी शुरू में चिंतित हो गई थीं। (This woman was never even found and was struck by the)
लॉरा ने बताया कि उनकी शादी दूसरे कैदियों के सामने Michigan’s Ernest Brooks Correctional Facility common room में अगले साल होगी, लेकिन इसके लिए वह कोर्ट से लाइसेंस का इंतजार कर रही हैं। यहां वेंडिंग मशीन फूड से वेडिंग ब्रेकफास्ट दिया जाएगा।