International Travel Guidelines: दो साल से बंद अंतराष्ट्रीय उड़ानें आज से शुरू, सरकार ने बदले यात्रा के नियम, आपका जानना है जरूरी….यहां जानिए नई ट्रेवल गाइडलाइंस…….
International Travel Guidelines: International flights closed for two years starting from today, the government changed the rules of travel, you need to know कोरोना के चलते करीब दो साल से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को आज से दोबारा शुरू किया जा रहा है।




International Travel Guidelines:
कोरोना के चलते करीब दो साल से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को आज से दोबारा शुरू किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने दिशनिर्देश जारी किए हैं जिसमें कोविड नियमों को लेकर कुछ छूट दी गई है। नए नियमों के मुताबिक केबिन क्रू के लिए फ्लाइट के भीतर पीपीई किट पहनना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी जरूरत लगने पर पैसेंजर को छूकर उसकी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा एयरलाइंस को मेडिकल इमरजेंसी के लिए तीन सीटें खाली रखने की भी जरूरत नहीं है।
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि कोरोना के कम होते मामले और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाने के आधार पर कोविड नियमों में ये छूट दी जा रही है। ऑर्डर में ये भी कहा गया है कि इन नियमों में छूट मिलने के बाद उम्मीद है कि एयर ऑपरेशन सुचारू रूप से चलेगा। हालांकि ऑर्डर में ये भी साफ तौर पर कहा गया है कि एयरपोर्ट पर और यात्रा करते हुए फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हेंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
ऑर्डर में कहा गया है कि ऑन एयर इस तरह की किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस फ्लाइट में कुछ अतिरिक्त पीपीई किट, सेनेटाइजर और एन-95 मास्क रख सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना के चलते एविएशन जगत को पिछले दो सालों में भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि पिछले दो महीनों से एविएशन इंडस्ट्री रिकवर करना शुरू कर चुकी है।
फरवरी में 76.96 लाख लोगों ने घरेलू हवाई सफर किया है जो जनवरी के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है। सरकार ने 18 अक्टूबर 2021 से डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
दो साल बाद उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स
कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में लंबे समय से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है. दो साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया है. कोरोनावायरस महामारी के कारण निलंबित की गई विदेशी उड़ानें अब 27 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी.
गौरतलब है कि देश में कोरोना की वजह से शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स फ्लाइट्स को 23 मार्च, 2020 से ही सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन, फिर जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत स्पेशल पैसेंजर्स फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं