Prime Minister Resigns: प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा.... ट्वीट कर लिखा ये.... 'कोई भी बलिदान देने को तैयार हूं'......

Prime Minister Resigns Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns: गंभीर आर्थिक संकट (Sri Lanka's Economic Crisis) के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa Resigns) ने इस्तीफा दे दिया है। देश में हिंसा की घटनाओं में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने उनके आधिकारिक आवास के पास एकत्रित हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस को राजधानी में कर्फ्यू लगाना पड़ा। महिंदा राजपक्षे (76) पर उनकी अपनी श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के नेताओं की ओर से इस्तीफे का दबाव था। (Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns)

Prime Minister Resigns: प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा.... ट्वीट कर लिखा ये.... 'कोई भी बलिदान देने को तैयार हूं'......
Prime Minister Resigns: प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा.... ट्वीट कर लिखा ये.... 'कोई भी बलिदान देने को तैयार हूं'......

Prime Minister Resigns

 

Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns: गंभीर आर्थिक संकट (Sri Lanka's Economic Crisis) के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa Resigns) ने इस्तीफा दे दिया है। देश में हिंसा की घटनाओं में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने उनके आधिकारिक आवास के पास एकत्रित हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस को राजधानी में कर्फ्यू लगाना पड़ा। महिंदा राजपक्षे (76) पर उनकी अपनी श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के नेताओं की ओर से इस्तीफे का दबाव था। (Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns)

 

वह इस दबाव के खिलाफ समर्थन जुटा रहे थे। इस्तीफे से ठीक पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, ऐसे में मैं आम जनता से संयम बरतने और यह याद रखने की अपील करता हूं कि हिंसा से केवल हिंसा फैलेगी। आर्थिक संकट में हमें आर्थिक समाधान की जरूरत है जिसे यह प्रशासन हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ महिंदा के छोटे भाई और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाली सरकार पर देश के सामने मौजूद सबसे भयावह आर्थिक संकट से निपटने के लिए अंतरिम प्रशासन के गठन का दबाव है। (Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns)

 

 

 

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार की रात को देश में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा की थी। राजपक्षे ने उनके निजी आवास के बाहर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन के बाद एक अप्रैल को भी आपातकाल की घोषणा की थी। हालांकि, पांच अप्रैल को इसे वापस ले लिया गया था। बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है। इससे पहले प्रधानमंत्री राजपक्षे ने कहा कि वह जनता के लिए 'कोई भी बलिदान' देने को तैयार हैं। उनके इस कथन से इन अटकलों को बल मिल गया था कि राजपक्षे आज इस्तीफा दे देंगे। (Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns)

 

 

राजपक्षे को अपने समर्थकों से यह कहते हुए उद्धृत किया है, 'जनता के लिए मैं कोई भी बलिदान देने को तैयार हूं।' इससे संकेत मिलने लगे थे कि वह इस्तीफा देंगे। राजपक्षे ने यह बात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 'टेम्पल ट्री' में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही थी। उनके आवास पर एकत्र हुए एसएलपीपी के सदस्यों ने इनसे इस्तीफा न देने को कहा था। (Sri Lanka Prime Minister Mahinda Rajapaksa Resigns)