ग्रैमी अवार्डस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का एक पहले से रिकॉर्ड किया गया भाषण चलाया गया. जेलेंस्की ने यह वीडियो पिछले 48 घंटों के भीतर कीव के एक बंकर में शूट किया था.

A pre-recorded speech by Ukrainian President Volodymyr Zelensky was played at the Grammy Awards. Zelensky shot..

ग्रैमी अवार्डस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का एक पहले से रिकॉर्ड किया गया भाषण चलाया गया. जेलेंस्की ने यह वीडियो पिछले 48 घंटों के भीतर कीव के एक बंकर में शूट किया था.
ग्रैमी अवार्डस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का एक पहले से रिकॉर्ड किया गया भाषण चलाया गया. जेलेंस्की ने यह वीडियो पिछले 48 घंटों के भीतर कीव के एक बंकर में शूट किया था.

NBL, 05/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. 

जेलेंस्की ने यह वीडियो पिछले 48 घंटों के भीतर कीव के एक बंकर में शूट किया था. 2022 के ग्रैमी टेलीकास्ट से पहले, यह स्पष्ट नहीं था कि जेलेंस्की का यह वीडियो दिखाया जाएगा या नहीं, पढ़े विस्तार से..। 

इस साल के ग्रैमी अवार्डस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का एक पहले से रिकॉर्ड किया गया भाषण चलाया गया. जेलेंस्की ने यह वीडियो पिछले 48 घंटों के भीतर कीव के एक बंकर में शूट किया था. 2022 के ग्रैमी टेलीकास्ट से पहले, यह स्पष्ट नहीं था कि जेलेंस्की का यह वीडियो दिखाया जाएगा या नहीं. वैराइटी के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति के ऑस्कर में उपस्थिति का विचार पहली बार सह-मेजबान एमी शूमर ने 'द ड्रयू बैरीमोर शो' पर एक साक्षात्कार के दौरान दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि उन्होंने जेलेंस्की को शामिल करने के लिए समारोह के निर्माताओं से बात की है.

रिकॉडिर्ंग अकादमी के सीईओ हार्वे मेसन जूनियर ने पहले एक बयान में लोगों को बताया था कि हम यूक्रेन की स्थिति से दुखी हैं, फिर भी हर दिन आगे बढ़ते हैं. हमें उम्मीद है कि यह खंड हमारे विश्वव्यापी दर्शकों को समर्थन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा. ये महत्वपूर्ण मानवीय प्रयास है. रिकॉर्डिंग अकेडमी नामक संस्था ने कहा था कि वह ग्लोबल सिटीजन नाम की संस्था के साथ सहयोग करेगी, जो अत्यधिक गरीबी समाप्त करने के लिए आंदोलन को उत्प्रेरित करने के लिए काम कर रही है.

जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने आक्रमण की तुलना भयावह सन्नाटे से की जो यूक्रेन के लोगों के ख्वाब और उनकी जिंदगियों को समाप्त करने का खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा,'' हमारे संगीतकार सूट बूट पहनने के बजाए गोला बारूद से बचाने वाले कपड़े पहन रहे हैं. वे अस्पताल में घायलों के लिए गीत गा रहे हैं, उनके लिए भी गीत गा रहे हैं, जो उन्हें सुन नहीं सकते.''

समारोह शुरू होने से पहले 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने अपने सहयोगी ''ग्लोबल सिटिजन'' के साथ मिल कर सोशल मीडिया में चलाए गए अभियान ''स्टैंड अप फॉर यूक्रेन'' का जिक्र किया. इस अभियान का मकसद यूक्रेन के लिए चंदा इकट्ठा करना और उसकी मदद करना है. जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा,'' इस सन्नाटे को अपने संगीत से भरिए. हमारी कहानी बताने के लिए इसे आज ही करिए. सोशल मीडिया नेटवर्क,टेलीविजन पर युद्ध के बारे में सच्चाई बताइए. जिस भी प्रकार से हमारी मदद कर सकते हैं, करिए और तब हमारे शहरों में शांति आएगी.'' जेलेंस्की के इस संदेश के बाद जॉन लेजेंड ने यूक्रेनी संगीतकार सिउज़ाना इग्लिडन और मिका न्यूटन के साथ अपना गीत "फ्री" गाया,इस दौरान उनके पीछे की स्क्रीन में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं.